अम्बाला - 22 जनवरी को अम्बाला दीया वितरण!

अम्बाला ||राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसके चलते अंबाला में श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा लोगो को गाय के गोबर से बने दिए बांटे जा रहे है, और लोगो से 22 जनवरी को दिवाली के रूप में मानने की अपील की जा रही है।

अम्बाला ||राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसके चलते अंबाला में श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा लोगो को गाय के गोबर से बने दिए बांटे जा रहे है , और लोगो से 22 जनवरी को दिवाली के रूप में मानने की अपील की जा रही है।

22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश वासियों में काफी उत्साह है, 22 जनवरी को दिवाली के रूप में मानने की तैयारिया अंबाला की जनता जोरो शोरो से कर रही है कई जगह लोगो को दिये दिए जा रहे है तो कई जगह 22 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे है इसी कड़ी के चलते अंबाला में आज श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा घर घर जाकर लोगो को गाय के गोबर से बने दीये दिए जा रहे है, और लोगो को ये संदेश दे रहे है की 22 जनवरी को दिवाली के रूप में मना कर भगवान राम का स्वागत करे और ये दिए जलाकर घर का वातावरण शुद्ध बनाए रखे। उन्होंने बताया की लगभग 5000 घरों में ये दिऐ बंटेग 

आम जनता में भी इस दिन को लेकर काफी उत्साह है दिए पाकर लोगो ने कहा की ये एक अच्छी पहल है श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा अच्छा कदम उठाया गया है गाय की गोबर से ज्यादा शुभ कुछ नहीं होता ये लोग उसी के दिए बनाकर सभी को बांट रहे है।