फिल्म ‘डर’ की तरह सनकी आशिक के खौफ में जी रही महिला

जब रील की कहानी रियल लाइफ में होने लगे तो जीवन किस प्रकार तिनकों-तिनकों मे बिखर जाता है| इसका मंजर जेवर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता के झेलना पड़ रहा है|

फिल्म ‘डर’ की तरह सनकी आशिक के खौफ में जी रही महिला

||Jewar,UP|| Aditya Kumar || जब रील की कहानी रियल लाइफ में होने लगे तो जीवन किस प्रकार  तिनकों-तिनकों मे बिखर जाता है का मंजर जेवर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता के झेलना पड़ रहा है. फिल्म डर की तरह वह अपने कॉलेज के साथी के खौफ में जी रही थी जो उसका पीछा करता, जान से मारने की धमकी देता था और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था, जब महिला की शादी हो गई तो आरोपी ने पीछा नहीं छोडा, उसके पति को मैसेज और फोन कर इतना भ्रमित कर दिया की महिला का गृहस्थ जीवन भी बर्बाद हो गया. अब पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जेवर पुलिस की गिरफ्त खडे निवासी ग्राम अच्छेजा मनीष को जेवर कोतवाली पुलिस ने कस्बा जहांगीरपुर से गिरफ्तार किया. मूल निवासी अलीगढ़ और वर्तमान मे कस्बा जहांगीरपुर रहने वाली एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. महिला ने जेवर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरे साथ पढने वाला लडका मनीष उसका पीछा करता, जान से मारने की धमकी देता था और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था. जब महिला के परिवार वालों ने उसकी शादी कर दी, तब भी उसने उसका पीछा नहीं छोडा पति को अशलील मैसेज कर भ्रमित कर दिया और जिसके बाद महिला की शादी टूट गई.

महिला को व्हाट्सएप पर एवं काल कर धमकियाँ देता था. इसकी शिकायत जब महिला ने अपने परिजनों को तो उन्होने मनीष को समझाया, लेकिन मनीष ने दोषी ने महिला के परिजनों को धमकी दे डाली.  

खौफ के साये में जी रहे महिला के परिवार ने इसकी शिकायत डीसीपी वीमेन सेफ्टी सेल से की तो उन्होंने दोनो पक्षो को बुलाकर आरोपी मनीष को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो. लेकिन मनीष बाज नहीं आया दो दिन बाद फिर से धमकियां देना शुरू कर दिया. डीसीपी वीमेन सेफ्टी सेल को जब महिला ने बताया और मैसेज दिखाये तब डीसीपी के निर्देश जेवर कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.