जहरीली शराब के विषय पर संसद में मचा हंगामा, बिहार में लगे राष्ट्रपति शासन : चिराग पासवान

जहरीली शराब का मामला बिहार में एक नया रूप लेता जा रहा हैं. आज संसद में चारों ओर जहरीली शराब का मूद्दा गूंज उठा.

जहरीली शराब के विषय पर संसद में मचा हंगामा, बिहार में लगे राष्ट्रपति शासन : चिराग पासवान

||Aditya Kumar|| जहरीली शराब का मामला बिहार में एक नया रूप लेता जा रहा हैं.  आज संसद में चारों ओर जहरीली शराब का मूद्दा गूंज उठा. लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों के विषय पर राज्य की नीतीश कुमार कि सरकार की नीतियों को दोषी ठहराया है. इतना ही नहीं चीराग पासवान ने इसी के साथ ही प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की और सीबीआई द्वारा जांच कराने की मांग सैंट्रल से की. इस विषय पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी चर्चा की मांग की.
लोकसभा में मंगलवार को जहरीली शराब का मूद्दा सांसद में गूंज उठा और  इस मुद्दे को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि मैं अपने प्रदेश बिहार को बचाने के लिए मैं आज  इस सदन में आया हूं. जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत से राज्य में मौतों की एक लहर शुरू हो चुकी है. उन्होंने राज्य में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार बताया है.