CM ने जन संपर्क अभियान के तहत लोगों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जिला भिवानी में रहेंगे, जनसंपर्क अभियान चलाकर पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजन से मुलाकात करेंगे,

CM ने जन संपर्क अभियान के तहत लोगों से की मुलाकात

 ||Haryana||Rajnipal||आपको बता दे कि दो अप्रैल से पांच अप्रैल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जिला भिवानी में रहेंगे। इस दौरान जिला की अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे तथा जनसंपर्क अभियान चलाकर पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजन से मुलाकात करेंगे। इसी कड़ी में भिवानी में अलग-अलग जगह दो तीन कार्यक्रम रखे गए हैं। इन कार्यक्रमों पर क्या-क्या तैयारियां हैं, और क्या व्यवस्था की गई है। इसका जायजा लेने के लिए भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ ने कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया।

विधायक ने बताया कि सीएम मनोहर लाल के भिवानी दौरे को लेकर भिवानी के जहरगिरी आश्रम, हनुमान जोहड़ी धाम मंदिर, सैनी समाज व अन्य समाज द्वारा अलग कार्यक्रम रखे गए हैं।इस दौरान सीएम जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगों से मुलाकात करेंगे।

वहीं अंतरराष्ट्रीय जूना अखाड़ा के महंत अशोक गिरी ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर जहरगिरी आश्रम में विधायक घनश्याम सर्राफ ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया है। उन्होंने कहा की आश्रम में सभी तैयारियां पूरी हैं और तमाम व्यवस्थाएं की गई है।