किसान आंदोलन के चलते बंद दिल्ली

किसान आंदोलन के चलते बंद दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे से अंबाला साइंस इंडस्ट्री को हो रहा काफी नुकसान, अब तक लगभग 25 से 30 करोड़ का हुआ नुकसान, न रॉ मैटेरियल आ रहा और न तैयार इक्विपमेंट्स जा रहे है प्रदेश से बाहर। मैन्युफैक्चर की माने तो न स्कूल कॉलेज की तरफ से भी नही मंगवाए जा रहे साइंस संबंधित इक्विपमेंट्स वही इंटरनेट बंद होने की वजह दे पेमेंट में भी दिक्कत आ रही है पेमेंट के लिए न ही OTP आ रहा है और न ही मैसेज ।

किसानों द्वारा दिल्ली कूच के ऐलान को लेकर कई मुख्य मार्गो को बंद किया गया है जिनमे से एक अंबाला के पास लगता शंभू टोल प्लाजा है। इन मुख्य मार्गो के बंद होने की वजह से आम जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है आज हर वर्ग नुकसान में है। वही अंबाला की साइंस इंडस्ट्री को भी पिछले कुछ दिनों में करोड़ो का नुकसान हुआ है बता दे की अंबाला को साइंस इंडस्ट्री का हब कहा जाता है यहां से देश वा विदेश में साइंस उपकरणों की सप्लाई की जाती है लेकिन मुख्य मार्ग बंद होने की वजह से पिछले कई दिनों से ये सप्लाई पूर्ण तरीके से ठप हो गई है जिस वजह से व्यापारियों को अब तक लगभग 25 से 30 करोड़ का नुकसान हो गया है। व्यापारियों की माने तो उनका कहना है की रास्ते बंद होने की वजह से ट्रांसपोर्टर ने भी माल लेने से मना कर दिया है जिससे कारोबारी के साथ-साथ सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। इंटरनेट बंद होने की वजह से मैन्युफैक्चरर्स जो जीएसटी 3b भरते हैं उसका वन टाइम पासवर्ड भी नहीं आ रहा और अगर यह समय पर न भर गया तो उन्हें पेनल्टी भी देनी होगी वही जिन मैन्युफैक्चर ने ई बिल के अंदर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगा रखा है पेमेंट के लिए उनके पास ओटीपी नहीं आ रहे जिसकी वजह से ना पेमेंट आ रही है और नहीं जा रही है। व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि उनकी समस्याओं का जल्द से निवारण किया जाए और जो समस्याएं उन्हें आ रही है उसे पर पूर्ण रूप से ध्यान दिया जाए।