पानीपत के उद्योग नगरी हुई प्रदेश व केंद्र सरकार की अनदेखी का शिकार ,प्रदेश सरकार द्वारा नोटबंदी व जीएसटी लागू करना गलत फैसला था

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का किसी से कोई गठबंधन नहीं होगा, कांग्रेस मजबूत है और बीजेपी से सीधा मुकाबला है, और इस बार कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूत है क्योंकि वह देसी घी खाते हैं और बीजेपी वाले डालडा खाते हे उन्होंने कहा की बीजेपी वाले पीते हैं चिटा व् शराब पीते हैं बीजेपी के कारण ही प्रदेश में फैला है

पानीपत के उद्योग नगरी हुई प्रदेश व केंद्र सरकार की अनदेखी का शिकार ,प्रदेश सरकार द्वारा नोटबंदी व जीएसटी लागू करना गलत फैसला था

पानीपत के उद्योग नगरी हुई प्रदेश व केंद्र सरकार की अनदेखी का शिकार ,प्रदेश सरकार द्वारा नोटबंदी व जीएसटी लागू करना गलत फैसला था ,वह  फैसला देश व प्रदेश में देखने को मिल रहा है, पानीपत पहुंचे कोंग्रेस  प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने पानीपत पहुँच यह आरोप लगाते हुए कहा कि  सरकार भ्रष्टाचार फैलाने में लगी है और खनन माफियाओं को संरक्षण दे रही है अब समय आ गया है जल्दी प्रदेश में बीजेपी सरकार को गिराने  का काम किया जायेगा , तंवर ने कहा अबकी बार बीजेपी  75 से पार के पार नहीं ,होगी हरियाणा के बाहर। 18 तारीख में रोहतक में होने वाली हुड्डा  की रैली पर अशोक तंवर ने कहा कि धरने प्रदर्शन करना पार्टी का काम है ,पार्टी की मजबूती के लिए रैली करना जरूरी है तंवर  ने कहा कि यह  रैली लेट हो रही है और समय रहते की जानी चाहिए थी ,तंवर  ने कहा कि वह भी 16 तारीख को गुड़गांव में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे  और आगे की रणनीति बनाएंगे ,तंवर ने कहा कि प्रदेश में समस्याओं की लिमिट क्रॉस हो चुकी है अब युद्ध स्तर पर धरने प्रदर्शन व रेलिया करने की जरूरत है हुड्डा की रैली पर फिर कहा की है पार्टी की मजबूती के लिए है और होना चाहिए ,तवर ने रैली में जाने कहा  की उनके पहले ही प्रोग्राम लगे हुए। तंवर ने कहा कि जो राजनीतिक दलों से लोग पार्टी छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं वह सब सत्ता के लालची हैं और इनको  टिकट ना मिलने के बाद यही लोग पार्टी का विरोध करेंगे और वह समय जल्द आएगा और विधानसभा में विजय श्री कांग्रेस को मिलेगी और दोबारा से प्रदेश में गरीब किसान मजदूर जवान  का भला होगा, फरीदाबाद में डीएसपी द्वारा गोली मारे जाने पर कहा कि जब पुलिस ही  आपस में भ्रष्टाचार के लिए लड़ेगी तो प्रदेश का क्या भला होगा , उन्होंने कहा कि क्या प्रदेश सरकार के पास इन चीजों का समाधान है या कश्मीरी लड़कियों के साथ ब्याह की बात ही करेंगे और शादी के बाद रसिया चले जाएंगे। अशोक तंवर ने हाल ही में हुए जेजेपी और बसप्पा के गठबंधन पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि इनका कुछ होने वाला नहीं है 1 साल में इनके चार बार ब्याह हो चुके हैं उन्होंने कहा कि गठबंधन इनका चलता नहीं क्योंकि वोट इने मिलते नहीं, इसीलिए बार-बार नया गठजोड़ करने की तैयारी करते हैं,  अशोक तंवर ने उनके कुर्सी के बारे में क्यों सवाल उठते हैं पर कहा कि यह है कुर्सी नहीं हॉट सीट है इसका अपना महत्व है इसे हम ने बढ़ाया है और आगे और बढ़ाएंगे ,यह मेरा वादा है और लोगों की आवाज मजबूती से उठाएंगे , उन्होंने कहा की  हमारे साथियों ने 5 साल मजबूती से काम किया है अब उनका समय आने वाला है तंवर  ने कहा कि आगामी दो माह में कांग्रेस बीजेपी को साफ करने के लिए मैदान में डटी हुई है.