बिहार मोतिहारी : लीची उत्पादक किसानों की हर समस्या का होगा समाधान ....

डीएओ ओंकारनाथ सिंह ने कहा कि लीची में स्टिंग बग की सूचना लीचीपुरम उत्सव समिति के माध्यम से मिली और इस दिशा में कार्य भी हुआ। उन्होंने बताया कि किसानों एवं व्यवसायियों की समस्या को लेकर समिति काफी संवेदनशील रही है। उत्सव के माध्यम से सीएम से लेकर अधिकारियों व नेताओं का ध्यान लीची की ओर खींचने में सफल रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लीचीपुरम उत्सव समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने किसानों की समस्याओं को विस्तार से रखा। 

बिहार मोतिहारी : लीची उत्पादक किसानों की हर समस्या का होगा समाधान ....

बिहार मोतिहारी ( मनीष राठौर ) जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा है कि लीची उत्पादक किसानों एवं कारोबारियों की हर समस्या का समाधान होगा। इसके लिए सरकार को लिखा जाएगा एवं जिला स्तर से पूरा सहयोग किया जाएगा। वे लीचीपुरम मेहसी के एक बाग में किसानों एवं व्यवसायियों की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। डीएम ने कोरोना के कारण लीची कारोबार में आ रही परेशानियों को दूर करने की बात करते हुए कहा कि कारोबारी लीची ले जानेवाले वाहन का ब्यौरा उपलब्ध कराएं, ताकि जहां इसे भेजा जाना है, वहां के प्रशासन को लिखा जा सके। साथ ही वाहनों को स्पेशल पास जारी किया जा सके। उन्होंने लीची प्रोसेसिंग की मांग पर कहा कि इसके लिए किसान समूह बनाकर कारोबार कर सकते हैं। इसमे आधा पैसा सरकार की ओर से मिलेगा। डीएम ने कहा कि वे सुधा एवं मदर डेयरी को भी लिखेंगे कि वह लीची की खरीद करे। स्टिंग बग की समस्या पर उन्होंने जिला कृषि एवं बागवानी विभाग को इसका समूल निराकरण का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि करोना के कारण लीची किसानों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए फसल क्षति अनुदान सरकार से दिलाने की पहल करेंगे। डीएम ने कहा कि लीचीपुरम उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। डीएओ ओंकारनाथ सिंह ने कहा कि लीची में स्टिंग बग की सूचना लीचीपुरम उत्सव समिति के माध्यम से मिली और इस दिशा में कार्य भी हुआ। उन्होंने बताया कि किसानों एवं व्यवसायियों की समस्या को लेकर समिति काफी संवेदनशील रही है। उत्सव के माध्यम से सीएम से लेकर अधिकारियों व नेताओं का ध्यान लीची की ओर खींचने में सफल रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लीचीपुरम उत्सव समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने किसानों की समस्याओं को विस्तार से रखा।