राजीव गांधी पार्क में पानी की अव्यवस्था,पार्क में असामाजिक तत्व का रहता है बोलबाला

धार्मिक नगरी सोहना   शान कहा जाने वाले राजीव गांधी पार्क में अव्यवस्था को लेकर कस्बे के नागरिकों ने सोहना एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है। नागरिकों का आरोप है कि लगातार 6 वर्षों से प्रसासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी उनकी शिकायतों पर अमल नहीं किया जा रहा। राजीव गांधी पार्क में असामाजिक तत्वों का बोलबाला है वही पार्क में लगे झूले मशीन बिना किसी देखरेख के जर्जर हो गई हैं।

राजीव गांधी पार्क में पानी की अव्यवस्था,पार्क में असामाजिक तत्व का रहता है बोलबाला

Sohna (Sanjay Raghav) || धार्मिक नगरी सोहना   शान कहा जाने वाले राजीव गांधी पार्क में अव्यवस्था को लेकर कस्बे के नागरिकों ने सोहना एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है। नागरिकों का आरोप है कि लगातार 6 वर्षों से प्रसासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी उनकी शिकायतों पर अमल नहीं किया जा रहा। राजीव गांधी पार्क में असामाजिक तत्वों का बोलबाला है वही पार्क में लगे झूले मशीन बिना किसी देखरेख के जर्जर हो गई हैं। असामाजिक तत्वो ने उन्हें तोड़कर कबाड़ा बना दिया है ।वही गेट ना होने की वजह से पार्क में कुत्ते में जानवर घूमते रहते हैं इन तमाम शिकायतों को लेकर एक ज्ञापन सोहना एसडीएम को सौंपा गया। एसडीएम ने कहा कि सोमवार को शिकायतों को लेकर एक नोडल अफसर की नियुक्ति कर तमाम शिकायतों का मौके पर जाकर निवारण किया जाएगा |

सामने दिखाई देने वाला सोहना का राजीव गांधी पार्क है जहां पर सैकड़ों लोग रोजाना घूमने आते हैं ।लेकिन पार्क की अव्यवस्था के चलत चलते लोगों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। नागरिकों का कहना है कि असामाजिक तत्व के लोगों का जमावड़ा है जो रात के समय बीयर पीते हैं गेट ना होने की वजह से पार्क के अंदर कुत्ते आवारा जानवर घुसे रहते हैं ।पार्क में एक पूल बनाया गया है जिसमें पानी के फव्वारे का प्रावधान है जो अभी तक नहीं लगाया गया । पार्क में लगे झूले मशीन  आदि बिना  देख रेख के  जर्जर हो चुके हैं। वही जो गेट बनाया गया है उसकी हालत भी पूरी तरह से खस्ता है पार्क में पेयजल की व्यवस्था की शिकायत भी एसडीएम से की गई।। नागरिकों ने बताया कि पार्क में जो पेयजल के लिए एक वाटर कूलर लगाया गया है उसमें पानी की आपूर्ति न होने के कारण वह कबाड़ा बन गया है। लगातार 2016 से शिकायतें अधिकारी से की जा रही है। लेकिन इन तमाम शिकायतों पर कोई भी अमल नहीं किया जा रहा । शिकायत  को लेकर एक ज्ञापन योग  मित्र मंडल सोहना एसडीएम को दिया गया है