CBI ने बढ़ाई तेजस्वी यादव की मुश्किलें !

CBI चाहती है कि आईआरसीटीसी होटल घोटाले की सुनवाई हो तेज।

CBI ने बढ़ाई तेजस्वी यादव की मुश्किलें !

Bihar (Himanshi Rajput) | | तेजस्वी यादव के लिए आज जश्न का दिन है। बिहार में आज नितीश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार समारोह है जहाँ तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री के पद के लिए शपथ लेंगे। वहीं दूसरी और CBI ने तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ाने का मन बना लिया है।

CBI चाहती है कि आईआरसीटीसी होटल घोटाले की सुनवाई तेजी से हो। इस मामले में सीबीआई ने अपने चार्जशीट में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी को आरोपी बनाया है। अब देखना यह होगा की उप मुख्यमंत्री कैसे CBI द्वारा बढ़ाई मुश्कलों का सामना करते है।   

क्या है आईआरसीटीसी होटल घोटाला ?

आईआरसीटीसी होटल घोटाला रांची और पुरी में आईआरसीटीसी द्वारा संचालित दो होटलों के प्रबंधन को सुजाता होटल, विनय और विजय कोचर के स्वामित्व वाले व्यवसाय को 2006 में पटना में एक प्रमुख भूमि भूखंड के बदले में स्थानांतरित करने के लिए भ्रष्टाचार के कथित उपयोग से संबंधित है। एजेंसी ने चार साल पहले विशेष सीबीआई अदालत में आरोप पत्र जमा किया था, लेकिन इस मामले में आरोप तय करने पर चर्चा अभी तक धरातल पर नहीं उतरी है।