महेंद्रगढ़ के जनस्वास्थ्य विभाग में मंडल के कार्यरत आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को 7 महीने से वेतन न मिलने के कारण जताया रोष ....... 

जनस्वास्थ्य विभाग एक्शन फूल सिंह तवर ने कहा कि लेबर ओर कर्मचारियों की पेमेंट के लिए इनके बिल बकाया थे | हमारे विभाग में 19 लाख रुपए आए हैं और हमने वह 19 लाख रुपए से बिल पास करके ठेकेदार के खाते में भेज दिए हैं और वो ठेकेदार लेबर ओर कर्मचारियों को पेमेंट कर देगा |इन सभी मांगों को शीघ्र हल नहीं किया गया तो सभी सप्लाई बंद कर दी जाएगी जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी अन्यथा 4 नवम्बर से कर्मचारि अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएगे ।

महेंद्रगढ़ के जनस्वास्थ्य विभाग में मंडल के कार्यरत आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को 7 महीने से वेतन न मिलने के कारण जताया रोष ....... 

महेंद्रगढ़ के जनस्वास्थ्य विभाग में मंडल के कार्यरत आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को पिछले 7 महीने से वेतन न मिलने के कारण जताया रोष। कर्मचारियों ने बताया कि उनका मार्च से लेकर अब तक का वेतन बकाया है।  इस कारण कर्मचारी को काली दीपावली मनाने को मजबूर होना पड़ रहा है।  एक्शन,एसडीओ ओर जेई की मिलीभगत के कारण कर्मचारी 7 महीने से वेतन से वंचित है।अधिकारी अपने स्वार्थ में बीएस अपने निजी कार्यों में ही रुचि लेते हैं | इस मंडल में बहुत भारी फ्रॉड हो रहा है बारह हज़ार रुपए की पेंशन वाले कर्मचारियों को इकासी सो रुपए दिए जा रहे हैं ओर इकासी सो रुपए वाले कर्मचारियों को चार हज़ार छ सो रुपए दिए जा रहे हैं। सरकार के आदेश है कि हर महीने की 7 तारीख तक कर्मचारियों को वेतन मिलना चाहिए ओर कर्मचारियों के बैंक खाते में वेतन जाना चाहिए। परंतु ये अधिकारी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं |अपनी मांगों को लेकर शिष्टमंडल कई बार एक्शन को मिल चुका है परंतु झूठे आश्वासन पिछले एक महीने से दिये जा रहे है | कर्मचारियों का वेतन पिछले 7 महीने का बकाया है | कर्मचारियों कोई सामान उपलब्ध नहीं है कर्मचारियों की सभी भागों की अनदेखी की जा रही हैहमारी मांग है की  उसे ठेकेदार के खाते में सैलरी डाली जाए, हर महीने की 7 तारीख तक डाली जाए इन सभी मांगों को शीघ्र हल नहीं किया गया तो सभी सप्लाई बंद कर दी जाएगी जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी अन्यथा 4 नवम्बर से कर्मचारि अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएगे  जनस्वास्थ्य विभाग एक्शन फूल सिंह तवर ने कहा कि लेबर ओर कर्मचारियों की पेमेंट के लिए इनके बिल बकाया थे | हमारे विभाग में 19 लाख रुपए आए हैं और हमने वह 19 लाख रुपए से बिल पास करके ठेकेदार के खाते में भेज दिए हैं और वो ठेकेदार लेबर ओर कर्मचारियों को पेमेंट कर देगा |