रोडवेज कर्मचारी की हत्या से सड़क जाम!

अंबाला || दिवाली की रात अंबाला कैंट बस स्टैंड के गेट पर तैनात राजवीर की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी, और राजवीर को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर उसके परिजन पार्थिव शरीर को लेकर आज कैंट बस स्टैंड पर धरने पर बैठ गए |

अंबाला || दिवाली की रात अंबाला कैंट बस स्टैंड के गेट पर तैनात राजवीर की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी, और राजवीर को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर उसके परिजन पार्थिव शरीर को लेकर आज कैंट बस स्टैंड पर धरने पर बैठ गए | इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने भी उनका समर्थन दिया,और आज आज रोडवेज अंबाला सब डिपो और नारायणगढ़ का चक्का पूरी तरह से जाम किया गया है,और संगठन की बैठक के बाद हो सकता है कि पूरा हरियाणा जाम कर दिया जाए।

अंबाला पुलिस अपराधियों पर नियंत्रण पाने के लिए भले ही दिन-रात एक कर रही हो लेकिन अपराधियों के हौसले इस तरह बुलंद है कि वह दिनदहाड़े अपराध को अंजाम दे रहे हैं दिवाली की रात को अंबाला कैंट बस स्टैंड पर तैनात रोडवेज कर्मचारियों को अज्ञात बदमाशों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था इसके बाद से न्याय की गुहार लगा रहे मृतक के परिजन अंबाला छावनी बस अड्डे पर मृतक राजवीर के पार्थिव शरीर को लेकर धरने पर बैठ गए, इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने भी उनका समर्थन किया। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर कारवाई में ढुल मूल रवैया अपनाने के आरोप लगाते हुए कहा की बस स्टैंड के गेट पर राजवीर की ड्यूटी थी और ड्यूटी के दौरान राजवीर की हत्या की जाती है जबकि बाहर पुलिस की पीसीआर तैनात थी तब भी कोई मदद के लिए आगे नहीं आया, उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है और कहा की जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक वे मृतक के पार्थिव शरीर को लेकर बस स्टैंड पर ही बैठे रहेंगे।

इस बारे में मीडिया से बात करते हुए रोडवेज कर्मचारी महावीर पाई ने बताया कि दिवाली की रात को राजवीर बस स्टैंड की गेट पर ड्यूटी कर रहा था इस दौरान एक गाड़ी बीच रास्ते में खड़ी थी ल एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए जब राजवीर ने गाड़ी चालकों को गाड़ी हटाने को कहा तो गाड़ी चालकों ने राजवीर पर डांडो और लाठियां से हमला कर दिया इसके बाद चंडीगढ़ पीजीआई में राजवीर ने दम तोड़ दिया और कल रात से मृतक के पार्थिव शरीर को लेकर वे रोडवेज डिपो पर बैठे हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं और आज रोडवेज अंबाला सब डिपो और नारायणगढ़ का चक्का पूरी तरह से जाम किया गया है और संगठन की बैठक के बाद हो सकता है कि पूरा हरियाणा जाम कर दिया जाए।