पूंडरी पुलिस प्रशासन द्वारा पटाखे बजाने वाले बुलट बाइकों को पकड़ा || P24 News

पूंडरी पुलिस प्रशासन द्वारा पटाखे बजाने वाले बुलट बाइकों को पकड़ा । चार बुलेट मोटरसाइकिलओके 131000 के चालान किए गए ।पुंडरी चौकी के पुलिस करमचारियो द्वारा कल पुंडरी में कन्या महाविद्यालय के पास आवारा घूम रहे 4 बुलट मोटरसाइकिल सवारों को पकड़कर उनकी मोटरसाइकिल ओं को इंपाउंड किया गया

पूंडरी पुलिस प्रशासन द्वारा पटाखे बजाने वाले बुलट बाइकों को पकड़ा || P24 News

Haryana || Neha Rajput ||  पुंडरी चौकी के पुलिस करमचारियो द्वारा कल पुंडरी में कन्या महाविद्यालय के पास आवारा घूम रहे 4 बुलट मोटरसाइकिल सवारों को पकड़कर उनकी मोटरसाइकिल ओं को इंपाउंड किया गया ।और उनके एक लाख 31000 के चालान किए गए इनमें से एक बुलेट मोटरसाइकिल जो कि  गांव खनोदा का रहने वाला है ।उस कि भी बुल्लेट मोटरसाइकिल का भी चालान किया गया। शेष तीन मोटरसाइकिल जो कि पूंडरी के आसपास की हैं उन्हे पुलिस प्रशासन द्वारा कब्जे ले कर चालान कर दिए गए है।

 चौकी प्रभारी शमशेर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह अभियान विशेष कर हमने उन आवारागर्दो के लिए चलाया था जो मोटरसाइकिल सवार कन्या महाविद्यालय के आसपास घूमते रहते हैं व  लड़कियों को तंग करते हैं उनकी मोटरसाइकिल को पकड कर   उनके ₹ 131000 के चालान किए गए ।उन्होंने बताया इस प्रकार के अभियान दोबारा भी चलाए जाएंगे क्योंकि कई बार चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय द्वारा उनके पास शिकायत आई है कि कुछ आवारा किस्म के बच्चे कॉलेज के आसपास घूमते हैं व लड़कियों को तंग करते हैं जिस पर चौकी प्रभारी व अन्य कर्मचारियों के साथ एक अभियान चलाया गया जिसमें 4 बुलेट मोटरसाइकिल जिससे पटाखे बजाए जाते हैं उन्हें पकड़कर उनके चालान किए गए वह उन्हें इंपाउंड कर दिया गया है।