महेन्द्रगढ़ कॉलेजों में शुरू हुई स्नातक अंतिम समेस्टर की परीक्षाएं...

महेन्द्रगढ़ ज़िले के कॉलेजों में यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार शुरू हुई स्नातक अंतिम समेस्टर की परीक्षाएं |

महेन्द्रगढ़ कॉलेजों में शुरू हुई स्नातक अंतिम समेस्टर की परीक्षाएं...

महेन्दरगढ़ (सुशिल शर्मा) || आज से महेन्द्रगढ़ ज़िले के कॉलेजों में यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार स्नातक अंतिम समेस्टर की परीक्षाएं शुरू हुई है। इसमे कॉलेज प्रशासन द्वारा गेट पर आने वाले सभी विद्यार्थियों की थर्मल सकैनिंग करवाकर व हाथ सेनेटाइज करवाकर ही प्रवेश करवाया जा रहा है।

विद्यार्थियों के बैठने के लिये भी अलग अलग बेंच पर उचित दूरी पर एक कमरे में केवल 15 विद्यार्थियों को बैठाया जा रहा है। एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन भेजे गये है।

सरकार की हिदायतो का पालन करते हुए परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। लड़को व लड़कियों की अलग अलग सकैनिंग की जा रही है और पूरे ऐतिहात बरते जा रहे है। अगर किसी बच्चे में कोई भी अलग लक्षण पाये जाते है तो उसकी अलग कमरे में परीक्षा लेने का इंतजाम है।