सीएम के कार्यक्रम के दौरान एससी समाज के लोगों ने की हूटिंग

सीएम जब भाषण दे रहे थे तो एससी समाज के लोगो ने SC A की बहाली को लेकर नारेबाजी करते हुए हूटिंग की, SC A की बहाली को लेकर एससी समाज सहित अन्य अनुसूचित जाति के काफी सालों से मांग कर रहा है

सीएम के कार्यक्रम के दौरान एससी समाज के लोगों ने की हूटिंग

Rohtak (Harshwardhan) || सीएम जब भाषण दे रहे थे तो एससी समाज के लोगो ने SC A की बहाली को लेकर नारेबाजी करते हुए हूटिंग की, SC A की बहाली को लेकर एससी समाज सहित अन्य अनुसूचित जाति के काफी सालों से मांग कर रहा है। भजन लाल सरकार ने दलित जातियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण में SC A और B वर्ग में विभाजित किए थे मगर हुड्डा सरकार ने SC A को रद्द कर दिया था।

सीएम ने भाषण रोक कर कहा मेरी बात तो पूरी होने दो, दर्शक गैलरी से SC A की बहाली के  नारे लगते रहे।
एससी समाज के लोगो ने कहा की हमे कुछ नही चाहिए सिर्फ SC A को बहाल करो बीजेपी को इसलिए वोट दिया की इन्होंने वायदा किया था SC A को बहाल करेंगे बीजेपी सरकार बन गई मगर अब तक SC A को बहाल नहीं किया सरकार ने हमारे साथ वायदा खिलाफी की है। यही नहीं इन लोगों ने आरोप लगाया कि सांसद सुनीता दुग्गल व मंत्री अनूप धानक उन्हें धोखे से इस कार्यक्रम में बुला कर लाए हैं और उन्हें आश्वासन दिया गया था कि यहां पर एससी-ए वर्ग बहाली की घोषणा होगी।