सड़के बनने के बाद 6 महीनों में हुई जर्जर आरडब्ल्यूए ने नगर निगम को दिखाया आइना

सड़को में गढ्ढो की शिकायत का समाधान नही होने पर आरडब्ल्यूए ने सड़को के गढ्ढो में पौधरोपण कर नगर निगम को आइना दिखाने का काम शुरू कर दिया हो

सड़के बनने के बाद 6 महीनों में हुई जर्जर आरडब्ल्यूए ने नगर निगम को दिखाया आइना
Gurugram (Sanjay Khanna) || सड़को में गढ्ढो की शिकायत का समाधान नही होने पर आरडब्ल्यूए ने सड़को के गढ्ढो में पौधरोपण कर नगर निगम को आइना दिखाने का काम शुरू कर दिया हो | दरअसल शहर के पॉश सेक्टर 46 की आरडब्ल्यूए ने स्थानीय विधायक से ले पार्षद और नगर निगम कमिश्नर तक सड़को की जर्जर हालत को लेकर गुहार लगाई थी लेकिन जब स्थानीय नागरिकों की वाजिब मांग को अनुसना किया तो स्थानीय आरडब्ल्यूए ने सड़को के गढ्ढो में पौधारोपण कर विरोध जताना शुरू कर दिया | वही आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की माने तो सेक्टर 46 की सड़कों का निर्माण सिर्फ 6 महीने पहले ही किया गया था लेकिन सड़को के निर्माण में घटिया मैटीरियल का इस्तेमाल किया गया जिसकी वजह से मात्र 6 महीनों में ही सड़को की हालात जर्जर होने लगी जिसकी शिकायत विधायक पार्षद और निगम अधिकारियों तक को को गयी लेकिन जब किसी के कान पर जूं नही रेंगी तब हमें मजबूरन सड़को के गढ्डों में पौधारोपण कर सरकार को आइना दिखाना पड़ा |

वही आखिर 6 महीनों पहले बनी सड़क जर्जर कैसे हुई इसका जवाब न तो भाजपा के विधायक के पास है और न ही भाजपा के स्थानीय पार्षद महोदय के पास यानी कही न कही सड़को के निर्माण में भर्ष्टाचार की बू साफ तौर से देखी जा सकती है अब ऐसे में गढ्ढो में पौधारोपण के बाद नगर निगम के अधिकारियों का क्या कुछ रुख रहने वाला है यह जरूर देखने वाली बात होगी।