कैथल में सांसद नायब सिंह सैनी ने किया खादी आश्रम का शुभारंभ...

सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि हम सभी को खादी अपनानी चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। आज खादी के वस्त्रों को हर वर्ग पसंद करता है। आधुनिकता की दौड़ में खादी के वस्त्र अपनी पहचान रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के तहत भी आमजन से खादी को अपनाने का आह्वाहन किया था। खादी को लेकर युवाओं का रूझान बढ़ा है और गरीब के घर कमाई होने लगी है।

कैथल में सांसद नायब सिंह सैनी ने किया खादी आश्रम का शुभारंभ...

कैथल (विपिन शर्मा) || कैथल पहुंचे सांसद नायब सैनी ने खादी बिक्री भंडार का उद्घाटन किया और उसके उपरांत जनता का खुला दरबार लगाएं जहां लोगों की समस्याओं को सुना गया पत्रकारों से बात करते हुए नायब सैनी  ने कहा कि महात्मा गांधी ने खादी की शुरुआत की थी ताकि लो अपने देश में बने कपड़े पहने इससे देश को तो फायदा होगा ही देश के लोगों को भी रोजगार मिलेगा और देश के लोग आत्मनिर्भर होंगे और 2014 में जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने इस चीज को और बढ़ावा दिया और अब तो खादी  एक ब्रांड बन गया है बहुत सारे फैशन के कपड़े अब खादी में आ गए हैं जिससे लोग देख रहे थे खरीदने के लिए लालायित हो जाते हैं और मैं लोगों से भी आवान करूंगा कि वह खादी के साथ जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आह्वान भी किया है कि हम आत्मनिर्भर बने और स्वदेशी चीजें खरीदें और इस कोरोना  महामारी को भी वैश्विक अवसर में तब्दील कर सकें देश को मजबूत कर सके प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है कि हम लोकल का वोकल बने अर्थातअपने यहां की बनी चीजों की ब्रांडिंग करें उनका प्रचार करें

राफेल की पहली खेप हिंदुस्तान पहुंचने वाली है इस पर बोलते हुए सांसद नायब सैनी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया भारत है पिछले 6 वर्षों में जो भारत के अंदर आतंकवाद पनप रहा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी मजबूती के साथ उसे खत्म करने का काम किया है और उसके साथ साथ हमारी जो सीमाएं हैं उनको भी बड़ी मजबूती से मजबूत और सुरक्षित रखने का काम किया है और जो राफेल की पहली खेप |

पत्रकारों ने पूछा कि कांग्रेसी आरोप लगा रही है कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त करके सरकार को गिराना चाहती है आप इस पर क्या कहेंगे इस पर बोलते हुए सांसद नायब सैनी ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें पहले अपना घर सुरक्षित रखना चाहिए दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने घर को ठीक करें और जिस तरह का नेतृत्व कांग्रेस के पास है कांग्रेस लगातार डूबती जा रही है कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है क्योंकि कांग्रेस की नीतियां देश के खिलाफ हैं देश के अनुरूप नहीं है इसलिए मैं कांग्रेसियों को कहूंगा कि वह पहले अपने घर को देखें दूसरों पर आरोप ना लगाएं