राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023

भारत सरकार ने 11 से 17 जनवरी 2023 तक 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने की घोषणा की है. तथा सभी देशवासियों से इस अभियान को पालन करने को कहा है.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023

|| Delhi || Aditya Kumar || भारत सरकार ने 11 से 17 जनवरी 2023 तक 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने की घोषणा की है. तथा सभी देशवासियों से इस अभियान का पालन करने की बात की है।

कहां से हुई शुरुवात

वर्ष 1989 में पहली बार सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरु किया गया था। उस वर्ष लगभग 36,000 लोगों ने सड़क पर अपनी जान गंवाई थी, जिसको लेकर जन जागरूकता का बिड़ा उठाया गया। जिसको देखते हुए 15 मार्च 2010 को कैबिनेट यूनियन ऑफ़ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नीति के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।

सड़क सुरक्षा सप्ताह समारोह सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा यातायात नियमों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने और सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में देश भर के सभी धर्मार्थ संगठन, गैर-सरकारी संगठन और निजी फर्म सड़क सुरक्षा के लिए सहायता प्रदान करने हेतु सरकार के साथ हाथ मिलाते हैं।

सड़क सुरक्षा का महत्व और उद्देश्य

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सड़क अथवा रोड़ पर लापरवाही से ड्राइविंग करने, हैश ड्राइविंग करने,गति सीमा से तेज चलने तथा यातायात नियमों के उल्लंघन जैसे कई कारणों से सड़क दुर्घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।एक दुर्घटना से कितने ही लोगों की जान चली जाती है, तथा कितने ही लोगअनाथ हो जाते हैं?माननीय नितिन गडकरी जी द्वारा इस संबंध में 2025 समाप्त होने से पहले सड़क दुर्घटनाओं में पचास फीसदी तक कमी लाने की बात कही है।

क्या है इस साल की तैयारियां

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद वर्ष 2011 से अपने सदस्यों/संरक्षकों द्वारा इस काम को बड़े ही प्रभावी ढ़ग से पूरा करती है। हर साल की तरह इस साल भी परिषद द्वारा कपड़े के बैनर, पोस्टर, पॉकेट गाइड, सुरक्षा फिल्म आदि जैसी प्रचार सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।

  • सड़क सुरक्षा के लिए काम करने वाले पुलिस बल और अन्य विभाग मोटर वाहन अधिनियम 1988 और मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक 2019 के बारे में जागरूकता फैलाएंगे।
  • दुर्घटना संभावित स्थानों पर आपातकालीन संपर्क नंबरों वाले बोर्ड लगाए जाएंगे।
  • तेज गति से वाहन चलाने, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने और अन्य अवैध गतिविधियों के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गई है।
  • साइकिल से जुड़ी दुर्घटना को कम करने के लिए साइकिल चालकों को हाई-विज़िबिलिटी रिफ्लेक्टर टेप वितरित करना।
  • स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में सड़क सुरक्षा जागरूकता को फैलाया जायेगा।