घने धुंध के कारण रेलवे पड़ा ठप, कई गाड़ियां रद्द तो कई घंटों हुई लेट

लगातार पड़ रही धुंध का असर सबसे ज्यादा रेलगाड़ियों पर पड़ा है क्योंकि जहाँ दर्जनों गाड़िया देरी से चल रही है वही कई गाड़ियों को रेल प्रशासन को रद्द भी करना पड़ा |

घने धुंध के कारण रेलवे पड़ा ठप, कई गाड़ियां रद्द तो कई घंटों हुई लेट
|| Delhi || Aditya Kumar || लगातार पड़ रही धुंध का असर सबसे ज्यादा रेलगाड़ियों पर पड़ा है क्योंकि जहाँ दर्जनों गाड़िया देरी से चल रही है वही कई गाड़ियों को रेल प्रशासन को रद्द कर दिया| इसी तरह रेल अधिकारी कि अगर माने तो लगभग 20 से जायदा रेलगाड़ियों को दिसंबर माह मे कोहरे के कारण रद्द करना पड़ा| जो दिसंबर से लेकर मार्च तक रद्द रहेंगी| रेल अधीकारी ने कहा कि हर ट्रेंस मे FSC एंटी फॉग डिवाइस लगा है जिस कारण जहाँ पिछले साल कोहरे के कारण 28 गाड़िया रद्द कि थी वही इस बार 20 गाड़ियों को रद्द कर दिया गाया हैंं| 
How does dense fog interrupt trains? - Quora
पहाड़ो मे हो रही लगातार बर्फबारी के कारण मैदानी इलाको मे ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है और तापमान मे भी गिरावट आई है| साथ ही लगातार धुंध बढ़ने से जन-जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है| सड़को पर भी वाहन रेंग रेंग कर चल रहे है|
घने कोहरे का असर सबसे ज्यादा रेलगाड़ियों पर पड़ रहा है| जिस कारण रेल प्रशासन ने दिसम्बर माह से मार्च तक लगभग 20 से ज्यादा ट्रेंस को रद्द कर दिया| सीनियर DCM हरी मोहन शर्मा ने बताया कि फोगी वेदर के कारण दिसंबर से ही लगभग 20 गाड़ियों को रद्द किया गया है|