पानीपत में 2 बेटियों ने डिजाइनर बुलाकर लोगो को फैशन के नए अंदाज से करवाया रुबरु

डिजाइनर बुलाकर अलग-अलग तरह के फैशन के नए अंदाज दिया हैं , उद्घाटन समारोह में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि पानीपत हैंडलूम हब है पानीपत की बेटियों ने डिजाइनर नहीं होते हुए भी आज पानीपत में अलग तरह का फेयर का आयोजन किया है पूरे देश से बड़ी-बड़ी कंपनियां ने आज यहां आकर फेयर लगाया है

पानीपत में 2 बेटियों ने डिजाइनर बुलाकर लोगो को फैशन के नए अंदाज से करवाया रुबरु

पानीपत की दो बेटियों ने एक छत के नीचे पूरे देश से अलग -अलग डिजाइनर बुलाकर पानीपत निवासियों को फैशन के नए अंदाज में  रुबरु  करवाया हे । अर्बन बिलास  के नाम से लगा फेयर में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार व  सांसद संजय भाटिया ने फेयर रिबन काटकर उदघाटन किया।  परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भी इस आयोजन पर खुश होते हुए दोनों बेटियों को भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। पानीपत की निजी होटल में अर्बन बिलास  के नाम से फेयर का आयोजन हुआपानीपत की दो बेटियों ने पूरे देश से अलग अलग डिजाइनर बुलाकर अलग-अलग तरह के  फैशन के नए अंदाज  दिया हैं , उद्घाटन समारोह में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि पानीपत हैंडलूम हब  है पानीपत की बेटियों ने डिजाइनर नहीं होते  हुए भी आज पानीपत में अलग तरह का फेयर का आयोजन किया है पूरे देश से बड़ी-बड़ी कंपनियां ने आज यहां आकर फेयर लगाया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मिशन है कि पूरे देश में स्किल डेवलपमेंट पर जोर देना और स्किल डेवलपमेंट की यूनिवर्सिटी की स्थापना करना हमारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल में ऋषि विश्वकर्मा स्किल डेवलपमेंट की यूनिवर्सिटी खोलकर हरियाणा प्रदेश देश का पहला राज्य बना गया हैं -अनुच्छेद 370 पर बोलते परिवहन म्नत्री  ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने इतने कम समय में अनुछेद 370  को हटाकर लोगों के लिए उपहार दिया और जिससे लोगो की भाजपा में आस्था जुड़ी है -राम रहीम की पैरोल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि परोल लेना हर बंदी का अधिकार है और जिसने अच्छा कार्य किया है वो 1 साल के बाद पैरोंल ले सकता है राम रहीम ने पहले भी पैरोल लगाई थी लेकिन उन्हें वापस ले ली लेकिन अगर वह हाईकोर्ट  आदेश जारी करता है तो हमें हाई कोर्ट का पालन करना पड़ेगा फेयर की ऑर्गनिज़र प्राची ने कहा कि बैंगलोर ,उत्तरप्रदेश ,लुधिअना ,पंजाब ,मथुरा व् चंडीगढ़ व् अन्य कई पर्देशों से डिजाइनर इकठ्ठे हुए हने हमारी एक कोशिश थी की एक छत  के निचे सभी प्रकार की डिजाइनर सूट व् अलग तरह के पहनावे के वस्त्र उपलब्ध करवाना हैं जोकि बड़े शहरों में ऐसे फेयर लगते रहते हैं हमरी कोशिश यह हैं की वही फेयर पानीपत के लोगो के लिए आयोजित  करवाना हैं