हरियाणा में आचार संहिता लागू कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता  रणदीप सुरजेवाला ने किया स्वागत ...........

भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नमक छिड़कने का काम किया है इससे यह साबित हो गया है कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है  पूंजीपतियों के लिएऔर पूंजीपतियों द्वारा चलाई जाने वाली सरकार है यह सरकार केवल पूंजीपतियों के लिए ही काम करती है

हरियाणा में आचार संहिता लागू कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता  रणदीप सुरजेवाला ने किया स्वागत ...........
हरियाणा में आचार संहिता लागू 21 अक्टूबर को होंगे चुनाव और 24 तारीख को होगी मतगणना कैथल के मौजूदा विधायक रणदीप सुरजेवाला ने चुनाव आयोग द्वारा जारी इस अधिसूचना का किया है स्वागत और उन्होंने कांग्रेस पार्टी की विजय होगी इसके प्रति आश्वस्त दिखे बीजेपी सरकार पर कटाक्ष  करने से नहीं चूके रणदीप सुरजेवाला उन्होंने भाजपा को मंदी और तालाबंदी की सरकार बताया
 उन्हें कहा कि भाजपा पूंजी पतियों की पूंजीपतियों द्वारा बनाई गई पूंजीपतियों के लिए बनाई गई और पूंजीपतियों के द्वारा चलाई गई सरकार है ऐसी सरकार का दांत खट्टे करने का संकल्प जनता ले चुकी है और वोट की चोट से जनता इन्हें सबक सिखाएगी किसानों के प्रश्न पर बोलते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि यह अन दाताओं की नहीं धन दाताओं की सरकार है अन्नदाता ऊपर लूट और कॉर्पोरेट जगत को छूट एक लाख 45 हजार करोड़  सालाना कॉरपोरेट जगत का टैक्स तो कम कर दिया और दूसरी तरफ मध्यमवर्ग अमीर आदमी किसान छोटा वर्ग पर टैक्स बढ़ा दिया गया
नौकरी पेशा का टैक्स 33% और कॉर्पोरेट लोगों का टैक्स 15% से 22%  एक लाख 45 हजार करोड़   की कॉर्पोरेट को राहत देकर और नौकरी पेशा किसान मध्यमवर्ग वह छोटे वर्ग को एक फूटी कौड़ी ना देकर उनके जले पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नमक छिड़कने का काम किया है इससे यह साबित हो गया है कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है  पूंजीपतियों के लिएऔर पूंजीपतियों द्वारा चलाई जाने वाली सरकार है यह सरकार केवल पूंजीपतियों के लिए ही काम करती है उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने कहा कि हरियाणा और पूरे देश के प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को राहत क्यों नहीं दी गई 
पंखा पर टैक्स 33 प्रतिशत और बड़े घरानों पर टैक्स 15 से 22% आपने यह रहा मध्यमवर्ग को क्यों नहीं दी आपने यह राहत और मध्यम वर्ग को क्यों नहीं दी उन्होंने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार और  कॉरपोरेट   जगत के लोगों का करोड़ों का टैक्स छोड़ सकती है तो गरीब किसान कमरा , दलित लोगों का टैक्स क्यों नहीं छोड़ सकती यह लगता है कि यह सरकार की नीति है कि गरीब की जेब से पैसा निकालो और पूजी पतियों की जेब में पैसा डालो