पन्ना में लकड़बग्घे का आतंक, करीबन दो दर्जन लोगों को किया घायल...

पन्ना जिले में खूंखार पागल लकड़बग्घे का आतंक देखने को मिला है बतादें कि पिछले 2 दिनों में यह खूंखार लकड़बग्घा अलग-अलग क्षेत्रों के करीब दो दर्जन लोगों को अपना शिकार बना चुका है जिनमें से एक दर्जन लोगों को आज जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है

पन्ना में लकड़बग्घे का आतंक, करीबन दो दर्जन लोगों को किया घायल...

Panna MP (Atul Raikwar) || पन्ना जिले में खूंखार पागल लकड़बग्घे का आतंक देखने को मिला है बतादें कि पिछले 2 दिनों में यह खूंखार लकड़बग्घा अलग-अलग क्षेत्रों के करीब दो दर्जन लोगों को अपना शिकार बना चुका है जिनमें से एक दर्जन लोगों को आज जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है तो वही बाकियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर और अमानगंज में उपचार किया जा रहा है आश्चर्य की बात यह है कि जानकारी होने के बावजूद भी वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी और लगातार यह लकड़बग्घा लोगों को अपना शिकार बनाता जा रहा है...

जानकारी के अनुसार ग्राम महेवा, चिकलहाई, जमुनिया और गुनौर गांव में अभी तक यह लकड़बग्घा पिछले दो दिनों में लोगों पर हमला कर चुका है बावजूद इसके वन विभाग के लापरवाह कर्मचारी लकड़बग्घे को पकड़ने का प्रयास नहीं कर रहे हैं वहीं घायल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह ज्यादातर यह लकड़बग्घा लोगों को अपना शिकार बना रहा है वही ड्यूटी डॉक्टर आलोक गुप्ता की माने तो आज करीब 13 लोगों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जिन को गंभीर चोटें आई हैं वही कल 5 लोगों को जिला चिकित्सालय पन्ना में खून से लथपथ अवस्था में भर्ती किया गया था।

हालांकि अभी किसी भी व्यक्ति की मौत की जानकारी फिलहाल नही है और सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे है लेकिन सवाल खड़े हो रहे है कि पिछले दो दिनों में पागल लकड़बग्घा लगातार लोगो को अपना शिकार बना रहा है और वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एसी चेंबर ओं में बैठकर आराम फरमा रहे हैं।