यमुनानगर में अपराध पर अनकूश लगाने सड़को पर उतरी पुलिस, मनचलों का काटा चालान ....

Police came out on the streets to crack down on crime in Yamunanagar fined challans of miscreants

यमुनानगर में अपराध पर अनकूश लगाने सड़को पर उतरी पुलिस, मनचलों का काटा चालान ....
Yamunanagar (Sumit Oberoi): यमुनानगर में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जहां पुलिस अब जिले भर में  नाकेबन्दी कर चेकिंग कर रही है। वही गर्ल्स कॉलेज के बाहर छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर महिला पुलिस और थाना शहर पुलिस की टीम सड़को पर उतरी। जहां उन्होंने मनचलों को सबक सिखाने के लिए उनके चालान काटे जो बुलेट बाइक से पटाख़े बजा रहे थे और ट्रिपल राइडिंग कर रहे थे। वही बेवजह सड़को पर घूम रहे युवकों को भी चेतावनी दी। 

यमुनानगर पुलिस बढ़ रही अपराध की घटनाओं के बाद सड़को पर उतर चुकी है। हर चोंक चौराहे पर नाकेबन्दी कर चेकिंग की जा रही है।वही शहर के व्यस्त इलाकों में और लड़कियों के कॉलेज के बाहर भी अब पुलिस पूरे एक्शन में नजर आ रही है।शरारती तत्वों अगर कही भी दिखाई दिए तो उन पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। आज कई मनचलों को पुलिस ने सबक सिखाया। दरअसल महिला थाना पुलिस प्रभारी को सूचना मिली थी कि छोटी लाइन स्तिथ दो गर्ल्स कॉलेज के बाहर मनचले छेड़छाड़ करते है और बेवजह घूमते है और कुछ अनैतिक गतिविधियां होती इसलिए आज यहाँ कारवाई की गई है और ये निरंतर जारी रहेगी। जिससे कि माहौल खराब न हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास कोई सूचना हो तो वो भी महिला थाना में संपर्क कर सकते है तुरंत कारवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि पुलिस की इस सख्ती का कितना असर देखने को मिलता है।