"लाला जी 20 लाख दे वरना बम्ब से उड़ा देंगे" आखिर किसे मिली यह धमकी और क्यों ?

पुलिस गिरफ्त में खड़े इन तीन शातिर बदमाशों द्वारा खांडसा मंडी के मशहूर किरयाना व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मागे जाने का मामला सामने आया है जिसमे 2 लाख की रंगदारी यह किरयाना व्यापारी से वसूल भी चुके थे| दरअसल खांडसा मंडी का किरयाना व्यापारी बेहद डरी हुई हालात में गुरुग्राम पुलिस के पास पहुंचा और ब्यानं किया की कैसे उसकी शॉप पर एक घमकी भरा लैटर उन्हें मिला जिसमे एक मेमरी कार्ड भी लगा था|

"लाला जी 20 लाख दे वरना बम्ब से उड़ा देंगे"
जी हां सही सुना आपने ....पुलिस गिरफ्त में खड़े इन तीन शातिर बदमाशों द्वारा खांडसा मंडी के मशहूर किरयाना व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मागे जाने का मामला सामने आया है जिसमे 2 लाख की रंगदारी यह किरयाना व्यापारी से वसूल भी चुके थे| दरअसल खांडसा मंडी का किरयाना व्यापारी बेहद डरी हुई हालात में गुरुग्राम पुलिस के पास पहुंचा और ब्यानं किया की कैसे उसकी शॉप पर एक घमकी भरा लैटर उन्हें मिला जिसमे एक मेमरी कार्ड भी लगा था और उस मेमरी कार्ड में एक वीडियो था जिसमे मकानों,दुकानों को जलाए जाने के वीडियो थे| एसीपी क्राइम की माने तो बदमाशो ने किरयाना व्यापारी को आई.ई.डी यानी इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का डर दिखा उससे 20 लाख की रंगदारी मांग 2 लाख वसूल बाकी की रकम की डिमांड करते आ रहे थे| क्राइम ब्रांच ने इस सनसनीखेज़ वारदात में यूपी के रहने वाले राजेन्द्र,अमित और संजय को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया|

आई.ई.डी यानी इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस"
इस डिवाइस को इन बदमाशो ने घड़ी में फीट किया और तकरीबन 9 मिनिट बाद उस घड़ी में धुंआ उठने लगा और तेज़ ब्लास्ट हुआ| ऐसी तमाम वीडियो देखने के बाद किरयाना व्यापारी ने 2 लाख बदमाशो दिए जिससे बदमाशो का हौसला और बढ़ता गया बस फिर क्या था, किरयाना व्यापारी को अलग अलग वाट्सअप नंबरों से जान से मारने की धमकियों का सिलसिला बढ़ता चला गया| जिससे परेशान व्यापारी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने वारदात पर तुरंत कार्यवाही करते हुए तीनो आरोपियो को शिवाजीनगर थाना क्षेत्र इलाके से गिरफ्तार कर लाखों की रंगदारी का खुलासा कर दिया|

एसीपी क्राइम की माने तो बीते कुछ वक्त में रंगदारी की वारदातें बढ़ती जा रही है और जिस तरह की हिम्मत किरयाना व्यापारी द्वारा दिखाई गई है वैसी ही हिम्मत ऐसे मामलों का सामना करने वालो को दिखाए जाने की जरूरत है| बहरहाल पुलिस ने वारदात में शामिल बदमाशो को रिमांड पर ले मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है।