अंबाला दबंग आईएएस आफिसर और उसकी टीम पर ट्रांसपोटर्स व ट्रक चालकों ने किया जानलेवा हमला...

कुछ दिनों पहले अवैध वाहनों के अंबाला ट्रांसपोटर्स गिरोह (टाइगर जिंदा है) का पर्दाफाश करने वाली अंबाला की दबंग आईएएस आफिसर और उसकी टीम पर ट्रांसपोटर्स व ट्रक चालकों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने एडीसी एवं आरटीए का कार्यभार संभाल रही प्रीति व उनकी टीम चैकिंग पर थी।

अंबाला दबंग आईएएस आफिसर और उसकी टीम पर ट्रांसपोटर्स व ट्रक चालकों ने किया जानलेवा हमला...

अम्बाला (अंकुर कपूर) || कुछ दिनों पहले अवैध वाहनों के अंबाला ट्रांसपोटर्स गिरोह (टाइगर जिंदा है) का पर्दाफाश करने वाली अंबाला की दबंग आईएएस आफिसर और उसकी टीम पर ट्रांसपोटर्स व ट्रक चालकों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने एडीसी एवं आरटीए का कार्यभार संभाल रही प्रीति व उनकी टीम चैकिंग पर थी। जैसे ही आरटीए की टीम अंबाला-कालाअंब (हिमाचल) नेशनल हाइवे पहुंची जो पंजोखरा के समीप कुछ ट्रासपोटर्स व ट्रक चालकों ने टीम पर हमला किया और आरटीए विभाग की सरकारी गाड़ी को क्षति पहुंचाई और आरटीए विभाग की सरकारी गाड़ी को सड़क से नीचे गिरा दिया। मामला हरियाणा-पंजाब सीमा का होने के कारण काफी समय तक दोनों राज्यों की पुलिस के बीच मामला दर्ज करने को लेकर बातचीत चलती रही। आखिर में हरियाणा पुलिस ने आरटीए विभाग के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर हत्या का प्रयास, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इन दिनों अंबाला में अवैध व ओवर लोडिड वाहनों पर शिंकजा कसने में जुटी आईएएस अधिकारी प्रीति पर आज जानलेवा हमला किया गया। जिसमें आईएएस अधिकारी बाल बाल बच गई, लेकिन उनके विभाग के स्टाफ पर हमला किया, जिसमें उसका ड्राइवर व अन्य कर्मचारी घायल हो गए। मामले की जानकारी देते हुए अंबाला में एडीसी एवं आरटीए प्रीति ने बताया कि आरटीए विभाग आज दोपहर से ही चैकिंग पर था। कई गाडियां इस दौरान इम्पाउंड की गई थी और उसी कार्रवाई के दौरान विभाग आगे की तरफ बढ़ा और ओवर लोडिड वाहन देखे तो उनका पीछा करके उन्हें रोकने की कौशिश की गई। इस दौरान ओवर लोडिड वाहन पंजाब की सीमा में दाखिल हो गए और पंजाब बॉर्डर के करीब 100 मीटर से जब आरटीए की टीम वापस हरियाणा की तरफ मुड़ी तो ट्रांसपोटर्स अपने निजी वाहनों में आकर हमारी सरकारी गाड़ियों को घेर लिया। इस दौरान हमलावरों ने पत्थराव व लाठी डंडों से आरटीए विभाग के सरकारी वाहन को बुरी तरह क्षति पहुंचाई। एडीसी के अनुसार उनके पास वहां पर पैट्रोल के कैन भी मौजूद थे। इस हमले में एडीसी का एक ड्राइवर व गनमैन को भी चोट पहुंची है। एडीसी की माने तो इस हमले में 50 से 60 लोग शामिल थे, जिसमें कुछ की शिनाख्त भी हो गई है।

एडीसी एवं आरटीए प्रीति ने कहा कि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। वहीं उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद लोगों ने आरटीए अंबाला दोबारा किसी चालान करने पर उतरता है तो उसे जान से मार दिया जाएगा। यह सोची समझती साजिश के तहत हमला किया गया है, क्योंकि सुबह से टीम चालान कर रही थी और वह सुबह से टीम पर पूरी निगाहें रखे हुए थे। करीब 10-11 लोगों के चालान भी किए गए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए अंबाला पुलिस ने भी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के आधार पर कई ट्रांसपोटर्स सहित करीब 50 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।