साइबर सिटी में महिलाएं नही सुरक्षित

कहते है जहाँ नारी की पूजा होती है वहां देवता वास करते है, लेकिन साइबर सिटी गुरुग्राम में एक महिला प्रताण्डना का शिकार हो रही है। जी हा यह हम नही कह रहे, बल्कि गुरुग्राम के सेक्टर-37 सी सिथित एक सोसायटी में रहने वाली महिला ने सोसायटी की आरडब्ल्यूए के तीन प्रतिनिधियों पर प्रताण्डित करने के आरोप लगाए है।

कहते है जहाँ नारी की पूजा होती है वहां देवता वास करते है, लेकिन साइबर सिटी गुरुग्राम में एक महिला प्रताण्डना का शिकार हो रही है। जी हा यह हम नही कह रहे, बल्कि गुरुग्राम के सेक्टर-37 सी सिथित एक सोसायटी में रहने वाली महिला ने सोसायटी की आरडब्ल्यूए के तीन प्रतिनिधियों पर प्रताण्डित करने के आरोप लगाए है। पीड़िता की माने तो वह सोसायटी में अपने परिवार के साथ पिछ्ले 9 साल से रह रही है। उसके पति काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते है। पीड़िता की माने तो सोसायटी के तीन पदाधिकारी उसे काफी परेशान कर रहे है। महिला ने बताया कि उसके पति ने आरडब्ल्यूए का चुनाव लड़ा था,लेकिन हार गए। उसके बाद से ही जीते हुए तीन प्रत्याशियों ने उसे तंग करना शुरू कर दिया। कभी उनके फ्लेट की बिजली काट दी जाती है तो कभी पानी। पूछने पर कहा जाता है कि आप का ड्यूज है। जबकि हम हर माह मेंटिनेंस और सभी बिल समय पर भरते है। पीड़िता की माने तो वह प्रोपर्टी का कार्य करती है। जिसके चलते उसे सोसायटी से बाहर जाना पड़ता है। जब भी वह घर से निकलती है तो आरडब्ल्यूए के तीनों पदाधिकारी उसपर छीटाकशी करते है। जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी है। उसने इसकी शिकायत थाना सेक्टर-10ए में दी है। पुलिस ने शिकायत तो ले ली है और जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।