कोरोना के बढ़ते मामले , 113 दिनों के बाद पहली बार सामने आए इतने मामले .....

फरवरी से कोरोना के केस 193 से बढ़कर 382 हो गए है | आप को बता दे की कोरोना के लक्षण से मिलते जुलते ही लक्षण H3N2 के है | H3N2 से संक्रमित लोगो में अब तक वायरल के ही लक्षण देखे गए है |

||Delhi||Nancy Kaushik||देश में H3N2 मामले जहाँ रफ़्तार पकड़ रहे है वही कोरोना के मामलो में भी तेज़ी आई है | फरवरी से कोरोना के केस 193 से बढ़कर  382 हो गए है | पिछले 7 दिनों से कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिल नाडु और तेलंगाना से ताज़े मामले सामने आए है | आप को बता दे की कोरोना के लक्षण से मिलते जुलते ही लक्षण H3N2 के है | H3N2 से संक्रमित लोगो में अब तक वायरल के ही लक्षण देखे गए है | 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 220 करोड़ के करीब कोरोना रोधी टिका खुराक दी जा चुकी है , इसके बावजूद कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय बने हुए है | 

H3N2 के चलते देश में दो मौत पहले ही हो चुकी है ऐसे में कोरोना के मामलो का बढ़ना खतरे की आहट है | अगर आप खासी, ज़ुखाम, बुखार या थकान जैसे लक्षण महसूस कर रहे है तो तुरंत उपचार  करे या डॉक्टर के पास जाए |