गुरुग्राम में एक बार फिर गौ तस्करों का आतंक

गौ वंशों को गो रक्षकों की गाड़ी के सामने फेका ,गौ रक्षकों पर गौ तस्करों ने फायरिंग भी की,गौ तस्करों की गाड़ी का टायर फटने के बाद भी रिम पर कई किलोमीटर तक दौड़ाई गाड़ी ,गौ रक्षकों पर फायरिंग के साथ साथ पथराव भी किया

गुरुग्राम में एक बार फिर गौ तस्करों का आतंक

Delhi || Ketan || गुरुग्राम में एक बार फिर गौ तस्करों का आतंक देखने को मिला।हमेशा की तरह इस बार भी गो रक्षकों को इसकी सूचना मिली थी जिसके बाद  गो तस्करो और गो रक्षकों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई।  दरअसल गुरुग्राम में गौ रक्षकों की टीम को जानकारी मिली थी कि भोंडसी थाने इलाके में कुछ गोवंश को भरकर गौ तस्कर मेवात की तरफ जा रहे हैं इसी का पीछा करते हुए गौ रक्षकों की टीम ने जब गौ तस्करों की गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पहले तो गाड़ी पर पथराव कर दिया और फिर जब गौ रक्षकों की गाड़ी नहीं रुकी तो उन्होंने चलती गाड़ी से गोवंश को फेंकना शुरू कर दिया ताकि गौ रक्षकों की टीम रुक सके इतना ही नहीं उसके बाद गौ रक्षकों की गाड़ी पर गौ तस्करों ने फायरिंग भी की

तस्वीरें इतनी भयानक है कि गुरुग्राम से लेकर पलवल तक गौ तस्करों का पीछा गौ रक्षकों की टीम करती रही लेकिन गौ तस्कर रुके नहीं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि गौ तस्करों की गाड़ी बेधड़क कई पुलिस नाकों को भी क्रॉस करती चली गई इतना ही नहीं गौ तस्करों की गाड़ी का टायर फटने के बाद बिना टायर ही कई किलोमीटर गौ तस्कर इसलिए भागते रहे ताकि उन्हें गौ रक्षक दल की टीम पकड़ने में कामयाब ना हो लेकिन पलवल इलाके में जाकर गौ रक्षकों की टीम को कामयाबी मिली और इनमें तीन गो तस्करों को गौ रक्षकों की टीम ने धर दबोचा और फिर उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

फिलहाल 3 हो तस्करो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन गुरुग्राम में इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि गुरुग्राम में गो तस्करी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा लगातार गौ तस्कर इस खेल को अंजाम देने में जुटे हुए हैं।