हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई के द्वारा जीएसटी और अनुपालन प्रबंधन में पेशेवरों की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन

हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई के द्वारा जीएसटी और अनुपालन प्रबंधन में पेशेवरों की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में आईसीएआई के वाइस पर्सीडेन्ट सीए श्री चरणजोत सिंह नंदा ने शिरकत की हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई के चेयरमैन सीए अमित छाबड़ा,पूर्व चैयरमैन परमजीत सिंह,वाइस चैयरमेन सीए अमन बंसल ,सेक्रेटरी सीए प्रतीक आर्य,कोषाध्यक्ष सीए विशेष भारद्वाज,सहित पूरी टीम ने एनआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई के वाइस पर्सीडेन्ट सीए श्री चरणजोत सिंह नंदा को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।

हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई के द्वारा जीएसटी और अनुपालन प्रबंधन में पेशेवरों की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में आईसीएआई के वाइस पर्सीडेन्ट सीए श्री चरणजोत सिंह नंदा ने शिरकत की हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई के चेयरमैन सीए अमित छाबड़ा,पूर्व चैयरमैन परमजीत सिंह,वाइस चैयरमेन सीए अमन बंसल ,सेक्रेटरी सीए प्रतीक आर्य,कोषाध्यक्ष सीए विशेष भारद्वाज,सहित पूरी टीम ने  एनआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई के वाइस पर्सीडेन्ट सीए श्री चरणजोत सिंह नंदा को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
वीओ -सेमिनार में पहुंचे आईसीएआई के वाइस पर्सीडेन्ट सीए श्री चरणजोत सिंह नंदा ने बतया की पूरे भारत में कुल 180 ब्रांचे है। और इन ब्रांचो में हम सेमिनार का आयोजन करते है। ताकि हमारे सी ए अपने क्लाइंट्स तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचा सकते है. जी एस टी एक बहुत इम्पोर्टेन्ट जिमेवारी है। जो की चार्टेड एकाउंटेंट को सौंपी गयी है। उन्होंने बताया की आज सरकार ने इतना सिस्टम मजबूत क्र दिया है की आज की कही भी टैक्स की चोरी नहीं हो सकती। और उसके लिए कम्पलाइसिस को मजबूत किया है उन्होंने बतया की चार्टेड एकाउंटेंट देश के सेवक है और पूरी मेहनत के साथ पढ़ते है।  और अपने क्लाइंटों की पूरी मदद करते है। इसीलिए आज का सेमिनार आयोजन किया गया।  
उन्होंने बताया की आधुनिक क्षेत्र काफी तेजी से बढ़ रहा है। सर्विस सेक्टर भी बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। और चार्टेड एकाउंटेंट भूमिका निभा रहे है।
और जनता से टैक्स पे करने की अपील करते है। व् अपने क्लाइंटों को भी यही सुझाव देते है की टैक्स पे करे औरखुद भी मजबूत बने और देश को भी मजबूत बनाए। तो इसलिए जीएसटी में अपने आप में साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने बताया की जीएसटी की वजह से देश के अंदर संसाधानो में बढ़ोतरी हुई है।और हम पुरे देश के सबसे अच्छी कंट्री में शामिल हो गए है। और इसका सारा कारण जीएसटी और  इनकम टैक्स की कलक्शन है। उन्होंने बताया की हम इस तरह के देश भर में सेमिनार का आयोजन कर पुरे देश के चार्टेट एकाउंटेंट को  जीएसटी के बारे में जानकारी व् सुझाव देते है की ताकि चार्टेट एकाउंटेंट को जीएसटी के सभी अपडेट मिलती रहे।