गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा खुलासा : सिद्धू मूसेवाला से हुई थी लुधियाने में हत्या

हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा दिए गए इंटरव्यू ने तहलका मचा दिया है, इस इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस ने कहा की सिद्धू मूसेवाला को मौत के बाद मिल रही पॉजिटिव अटेंशन गलत है वह कोई अच्छा आदमी नहीं था , उसने लॉरेंस के अनुसार कई मर्डर कराए है | लॉरेंस के कई खास बंदो को सिद्धू मूसेवाला ने मरवाया है | पुलिस और कांग्रेस सरकार से अच्छी जान पहचान होने के कारण मूसेवाला जेल नहीं गया इसीलिए लॉरेंस गैंग ने उससे मारकर अपना बदला लिया है या लॉरेंस की भाषा में कहे तो इन्साफ किया है | लॉरेंस की माने तो मूसेवाला ने लुधियाने में एक हत्या भी की थी जिसका इलज़ाम किसी और लड़के ने अपने सर ले लिया था |

||New Delhi||Nancy Kaushik||हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा दिए गए इंटरव्यू ने तहलका मचा दिया है, इस इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस ने कहा की सिद्धू मूसेवाला को मौत के बाद मिल रही पॉजिटिव अटेंशन गलत है वह कोई अच्छा आदमी नहीं था , उसने लॉरेंस के अनुसार कई मर्डर कराए है | लॉरेंस के कई खास बंदो को सिद्धू मूसेवाला ने मरवाया है |  पुलिस और कांग्रेस सरकार से अच्छी जान पहचान होने के कारण मूसेवाला जेल नहीं गया इसीलिए लॉरेंस गैंग ने उससे मारकर अपना बदला लिया है  या लॉरेंस की भाषा में कहे तो इन्साफ किया है | लॉरेंस की माने तो मूसेवाला ने लुधियाने में एक हत्या भी की थी जिसका इलज़ाम किसी और लड़के ने अपने सर ले लिया था |   

  
इतना ही नहीं लॉरेंस ने सलमान खान को धमकी देते हुए कहा की अगर उसने बिश्नोई समाज से माफ़ी नहीं मांगी तो उसका भी इंसाफ लॉरेंस अपने हिसाब से करेगा, लॉरेंस ने इंटरव्यू में साफ़ कहा है जो भी उससे या उसके सम्बंधित किसी से पंगा लेगा या चोट पहुंचाएगा उसका इंसाफ लॉरेंस  और उसकी गैंग खुद करेगी उसको पुलिस या कानून पर कोई भरोसा नहीं है | 


इन सब के बीच राजस्थान पुलिस और पंजाब पुलिस आई आमने सामने , दोनों राज्यों की पुलिस ये साबित करने में लगी है की ये इंटरव्यू उनकी जेल का नहीं है | ऐसे में दोनों राज्यों की पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर कई सवाल उठते नज़र आ रहे है |