हाईटेंशन बिजली टावर के विरोध में किसानों का फूटा गुस्सा, नारेबाजी कर जताया रोष
हाइटेंशन बिजली टावर लगाए जाने की मुआवजा राशि में वृद्धि की मांग को लेकर प्रभावित किसानों ने चरखी दादरी जिले के गांव बडराई में धरना दिया। संयुक्त किसान मार्चा संयोजक राकेश आर्य की अगुवाई में चल रहे धरने पर महेंद्रगढ़ जिले से भी किसान पहुंचे। किसानों ने इस दौरान नारेबाजी कर रोष जताया और मंगलवार को बड़ेे आंदोलन की रणनीति तैयार करने की चेतावनी दी है।
||Delhi||Nancy Kaushik||हाइटेंशन बिजली टावर लगाए जाने की मुआवजा राशि में वृद्धि की मांग को लेकर प्रभावित किसानों ने चरखी दादरी जिले के गांव बडराई में धरना दिया। संयुक्त किसान मार्चा संयोजक राकेश आर्य की अगुवाई में चल रहे धरने पर महेंद्रगढ़ जिले से भी किसान पहुंचे। किसानों ने इस दौरान नारेबाजी कर रोष जताया और मंगलवार को बड़ेे आंदोलन की रणनीति तैयार करने की चेतावनी दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसान बिजली टावर की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार धरना दे रहे हैं। पहले किसानों ने गांव कादमा व बडराई के बीच धरना दे रहे थे लेकिन बाद में बैठक आयोजित कर धरनास्थल को बडराई में स्थानांतरित किया गया था उसी के तहत बडराई में धरना जारी रहा। धरने पर महेंद्रगढ़ जिले के प्रभावित किसान भी पहुंचे और उन्होंने धरना दे रहे किसानों के साथ अपनी आवाज बुलंद की। किसानों ने कहा कि मुआवजा देने में काफी अनियमितता की जा रही है किसानों को समान रूप से मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।
संयुक्त किसान मार्चा संयोजक राकेश आर्य, विरेंद्र बडराई सहित अन्य किसानों ने मांग की है कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। धरना दे रहे किसानों ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को वे भिवानी, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ जिले के किसानों के अलावा किसान संगठनों को धरने पर बुलाकर आगामी बड़े आंदोलन की रुपरेखा तैयार करेंगे।