कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने चौथे चरण के अंत्योदय मेले का किया शुभारंभ

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आज प्रदेश भर में एक मई से 17 मई तक विशेष अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन शुरू किया है।

||Delhi||Nancy Kaushik||हरियाणा सरकार ने प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आज प्रदेश भर में एक मई से 17 मई तक विशेष अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन शुरू किया है। इसी के तहत भिवानी के पंचायत भवन में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का शुभारंभ करते हुए आम लोगों को स्वरोजगार अपनाने तथा राज्य सरकार की नीतियों का लाभ उठाने बारे आमजन से चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। 
इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का यह चौथा चरण है। जिसका उद्देश्य कम आय वाले परिवारों को स्वरोजगार अपनाकर अपना व्यवसाय शुरू करने बारे प्रेरित करना है। इसके तहत दर्जनों विभागों की स्टॉल लगाकर उनके द्वारा आमजन के लिए उपयोगी योजनाओं बारे जानकारी दी जा रही है, ताकि आमजन अपनी आय बढ़ा कर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत भिवानी जिला में चार हजार से अधिक पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हे इन मेलों के माध्यम से पशुपालन, अपना व्यवसाय करने, दुकान, फूड कोर्ट, स्किल इंडिया के तहत ऋण उपलब्ध करवाने सबंधी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हे रोजगार के लिए प्रेरित करना है, ताकि लोग आत्मनिर्भर होकर परिवार का उत्थान कर सकें। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत एक लाख से कम आमदनी वाले परिवारों को चिन्हित कर उन्हे इस योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अब एक जरूरतमंद आम व्यक्ति इस योजना के माध्यम से बैंकों को अपना समझकर वहां से ऋण लेकर अपना कारोबार शुरू कर सकता है। अधिकारियों को भी यह निर्देश दिए गए है कि वे कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी सलाह व मदद इन परिवारों को दे, ताकि प्रदेश के अंतिम व्यक्ति का भला हो सकें। उन्होंने कहा कि कम आय वाले व्यक्ति स्वरोजगार अपनाएंगे तो इससे देश व प्रदेश की जीडीपी में बड़ी बढ़ोत्तरी होगी। इस मौके पर कृषि मंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए खिलाडिय़ों द्वारा दिल्ली में धरना देने के मामले में कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है तथा कानूनी प्रक्रिया से आगे बढ़ा जा रहा है। 
इस योजना के तहत इस दौरान मेले में हरियाणा अनुसूचित जातियां, वितीय एवं एवं विकास निगम, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लि., हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा कौशल विकास निगम, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड, उद्यान विभाग, मत्स्य पालन विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण विकास विभाग, हरियाणा रैडक्रॉस सोसायटी, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, शहरी स्थानीय निकाय विभाग एवं विकास एवं पंचायत विभागों के प्रतिनिधियों ने आम लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर लाभार्थी महिला कायला निवासी किरण तथा राजगढ़ निवासी बाबूलाल ने बताया कि उन्हे इस मेले में स्वरोजगार अपनाने के बारे में जानकारी मिली है। वे पशुपालन के लिए ऋण लेकर अपनी गाय व भैंस खरीदेंगे तथा उससे दुग्ध उत्पादन कर अपना स्वयं का रोजगार करेंगे। इससे उनके परिवार की आय बढ़ेगी तथा उनका जीवन स्तर ऊंचा उठेगा।