हरियाणा प्रदेश में 3 निर्दलीय विधायक सरकार को दिया अपना समर्थन वापिस लेकर कांग्रेस के साथ खड़े हो गए हैं।

हरियाणा प्रदेश में 3 निर्दलीय विधायक सरकार को दिया अपना समर्थन वापिस लेकर कांग्रेस के साथ खड़े हो गए हैं। जिसके बाद हरियाणा की सियासत में बड़ी हलचल शुरू हो गई है। जहां विपक्षी नेता अब अल्पमत में आई नायब सरकार को हटाकर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है वहीं सूबे के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भी अब मामले प्रतिक्रिया दी है।

हरियाणा प्रदेश में 3 निर्दलीय विधायक सरकार को दिया अपना समर्थन वापिस लेकर कांग्रेस के साथ खड़े हो गए हैं। जिसके बाद हरियाणा की सियासत में बड़ी हलचल शुरू हो गई है। जहां विपक्षी नेता अब अल्पमत में आई नायब सरकार को हटाकर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है वहीं सूबे के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भी अब मामले प्रतिक्रिया दी है। अनिल विज ने कहा कि 3 विधायकों द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने का दुख है। परंतु भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होगी। विज ने कहा कि अभी हमारे तरकश और भी तीर बाकी है। विज ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ट्रिपल इंजिन की सरकार है जिसके रखवाले नायब सैनी,मनोहर लाल और पीएम मोदी है। वहीं लोकसभा चुनावों को लेकर विज ने कहा कि लोग बेसब्री के साथ 25 मई के इंतजार में है और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुनने का मन बना चुके हैं।