Bhiwani:बीच रास्ते काफिला रूकवा अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री फसल का मुआयना करने

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की गेहुं व सरसो की जो फसल बर्बाद हुई है । उसके लिए पहली बार ड्रोन व सैटेलाईट की मदद भी स्पेशल गिरदावरी के लिए ली जा रही है।

||Delhi||Nancy Kaushik||हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की गेहुं व सरसो की जो फसल बर्बाद हुई है, उसके लिए पहली बार ड्रोन व सैटेलाईट की मदद भी स्पेशल गिरदावरी के लिए ली जा रही है। इन तकनीकों की मदद से काम जल्दी होगा तथा अगले दो माह में किसानों को उसके खराबे अनुसार मुआवजा दे दिया जाएगा। यह बात उन्होंने भिवानी में अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गांव तिगड़ाना में खेतों में खराब फसल का मुआयना करने के बाद कही। 
 मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ आज गांव तिगड़ाना में जनसंवाद कार्यक्रम को पूरा करने के बाद धनाना जा रहे थे। इसी दौरान एक विस्तृत क्षेत्र में गेहूं की फसल बरसात व ओलावृष्टि के कारण पूर्णतया बिछी  हुई थी तथा फसल में काफी नुकसान था। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने बीच रास्ते काफिले को रूकवाकर खेतों में चले गए तथा किसानों से बातचीत की। इस दौरान उनके साथ कृषि मंत्री जेपी दलाल व बवानीखेड़ा के विधायक विशंबर वाल्मिकी भी थे। मुख्यमंत्री ने गेहूं की ओलावृष्टि व बरसात से बिछी हुई फसल का मुआयना किया तथ किसानों से बातचीत कर उन्हे दो महीने में इस फसल के खराबे का मुआवजा दिलवाए जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलावृष्टि के कारण अलग-अलग स्थानों से 25 से लेकर 100 प्रतिशत तक फसलों में खराबा हुआ है। किसानों को उनके खराबे के प्रतिशत के अनुपात में स्पेशल गिरदावरी की प्रक्रिया को पूरा कर मुआवजा दिलवाया जाएगा।
 
 वही गांव तिगड़ाना के किसान दयानंद व तेलू ने बताया कि मुख्यमंत्री का काफिला यहां से गुजर रहा था तथा उनकी खराब फसल को देख मुख्यमंत्री ने उनके खेत का मुआयना किया है। उनकी फसल को काफी नुकसान हुआ है तथा ओलावृष्टि के कारण पूरी फसल बिछभ्गई है तथा इसकी कटाई होने में भी उन्हे दिक्कत हो रही है। मुख्यमंत्री ने उन्हे कहा कि वे दो महीने में इसकी गिरदावरी का मुआवजा दिलवा देंगे तथा वे अपने क्षेत्र के नंबरदार से मिलकर गिरदावरी के लिए कहे, ताकि उचित मुआवजा मिल सकें। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल को लेकर दौरा करने को लेकर दौरा करने का कोई शैड्यूल नहीं था। बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने राह चलते काफिले को रूकवाकर गेहूं की फसल का मुआयना किया।