हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफैशनल्ज संघ के प्रतिनिधियों ने अपनी माँगो को लेकर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप को हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौफा

[mainpal kashyap] कई दिनों से कम्प्यूटर ऑपरेटर डीआईटीएस की मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे है। वही आज हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफैशनल्ज संघ के प्रतिनिधियों ने अपनी माँगो को लेकर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप के कार्यलय पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे। और कम्प्यूटर ऑपरेटरो ने डीआईटीएस की माँगो को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम विधायक रामकुमार कश्यप को ज्ञापन सौफा कर मांग की सरकार कम्प्यूटर ऑपरेटरों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करे अगर सरकार जल्द कम्प्यूटर ऑपरेटरो की मांगों को नहीं मानती तो प्रदेश व्यापी हड़ताल जारी रहेगी।

विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा की प्रदेश भर 2000 हज़ार के करीब कम्प्यूटर ऑपरेटरों को आउट सोर्सिंग के तहत रखा गया था जो की पिछले कुछ समय से अपनी माँगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे है आज उन्होंने अपने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौफा है जो इनकी मांग मुख्यमंत्री तक पंहुचा दी जाएगी। सरकार इसमें एक कमेटी बनाएं जा रही है ताकि जो कम्प्यूटर ऑपरेटरों का हक़ वो उनको मिल सके। 
हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफैशनल्ज संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीन कुमार ने बताया की काफी समय से कम्प्यूटर ऑपरेटर वे पानी मांगो को लेकर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौफा है। कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ द्वारा और उसमें अपनी मांगे रखी गई है जो हमारी सबसे बड़ी मांग है। कर्मचारियों की मांगो को बहुत जल्दी ही ध्यान दे कर इनको पूरा करवाया जाए और जिससे इन कर्मचारियों की जो भीमांग है उसको जल्द पूरा किया जाये। इससे जनता के सभी कार्य प्रभावित हो रहे।