हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ ने मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंप की सेवानियम लागू करने की मांग
सरकार व जनता के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी का करने वाले कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी सोसायटी के कर्मचारी पिछले लंबे समय से संघर्षरत्त है।
|| Bhiwani || Aditya Kumar || सरकार व जनता के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी का करने वाले कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी सोसायटी के कर्मचारी पिछले लंबे समय से संघर्षरत्त है। यहां तक कि वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री के साथ बैठक में सेवा नियम लागू करने की मांग पर सहमति बनने के बाद उसे लागू नही किया गया, जिसके बाद कर्मचारियों में रोष है तथा मांगपत्र के माध्यम से विभाग के आला अधिकारियों एवं सरकार तक अपनी बात पहुंचा रहे है। जिसके तहत कर्मचारियों ने 14 फरवरी को एसडीएम के माध्यम से मुख्य सचिव को, 22 को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपे जाने तथा 25 फरवरी को मुख्यमंत्री के गृह जिला करनाल में एक दिवसीय धरना देने का ऐलान किया गया था। इसी कड़ी में मंगलवार को हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी सोसायटी के कर्मचारियों ने एसडीएम के माध्यम से हरियाणा के मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।