शिक्षा विभाग के 2 क्लर्क को रिश्वत लेने के आरोप में किया गया गिरफ्तार

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (अंबाला) की टीम ने शिक्षा विभाग के 2 क्लर्क को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। क्लर्क हरिश कुमार से ACB ने 55 हजार रुपए रिश्वत पकड़ी है। आरोपियों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल से एरियर जारी कराने की एवज में 55 हजार रुपए वसूले थे।

||Delhi||Nancy Kaushik||हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (अंबाला) की टीम ने शिक्षा विभाग के 2 क्लर्क को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। क्लर्क हरिश कुमार से ACB ने 55 हजार रुपए रिश्वत पकड़ी है। आरोपियों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल से एरियर जारी कराने की एवज में 55 हजार रुपए वसूले थे।
ACB की टीम ने आज गुरुवार को शिकायत के आधार पर आरोपी क्लर्क हरीश कुमार को रंगे हाथों काबू किया है। इसके साथ ही अन्य आरोपी क्लर्क राजकुमार की भी गिरफ्तार किया है।
शिकायकर्ता महेंद्र सिंह अंबाला ब्लॉक-1 के अंतर्गत आने वाले गांव छप्परा स्कूल से रिटायर्ड प्रिंसिपल है। आरोपी पिछले लंबे समय से शिकायतकर्ता की एरियर से जुड़ी फाइल दबाए हुए बैठे थे। आरोपियों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल से 55 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की। इससे पहले भी 15000 रुपए ले चुके थे वही आज जैसे ही आज शिकायतकर्ता ने आरोपी क्लर्क हरीश कुमार को रिश्वत दी तो ACB की टीम ने तुरंत दबिश देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया। ACB अंबाला की टीम आरोपी क्लर्क हरीश कुमार और राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। ACB की इंस्पेक्टर विमला देवी की अगुवाई में यह रेड की गई। अंबाला ACB में दोनों आरोपियों के खिलाफ खिलाफ धारा 7, 7 A PC Act, 120B व 384 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।