गुरुग्राम-हेलीकॉप्टर से बारात लेकर गांव भोड़ाकला पहुंचा दूल्हा अनूप

हर लड़की की चाहत होती है कि उसका राजकुमार घोड़े पर सवार हो कर उसे लेने के लिए आए। लेकिन जब कोई दूल्हा घोड़े की जगह हेलीकॉप्टर में अपनी बारात लेकर पहुचे तो दुल्हन की खुशी का कोई ठिकाना नही रहता। ऐसा ही हुआ जब भिवानी के पलुवास का रहने वाला अनूप अपनी दुल्हन पूजा के साथ शादी की रस्मे निभाने के लिए साइबर सिटी के गांव भोहडाकला पहुचा। दरअसल अनूप का विवाह पूजा के साथ तय हुआ था। बारात की आवभगत में पूजा के घर वाले जुटे हुए थे। अचानक गांव में हेलीकॉप्टर की गूंज सुनाई दी।

||Delhi||Nancy Kaushik||हर लड़की की चाहत होती है कि उसका राजकुमार घोड़े पर सवार हो कर उसे लेने के लिए आए। लेकिन जब कोई दूल्हा घोड़े की जगह हेलीकॉप्टर में अपनी बारात लेकर पहुचे तो दुल्हन की खुशी का कोई ठिकाना नही रहता। ऐसा ही हुआ जब भिवानी के पलुवास का रहने वाला अनूप अपनी दुल्हन पूजा के साथ शादी की रस्मे निभाने के लिए साइबर सिटी के गांव भोहडाकला पहुचा। दरअसल अनूप का विवाह पूजा के साथ तय हुआ था। बारात की आवभगत में पूजा के घर वाले जुटे हुए थे। अचानक गांव में हेलीकॉप्टर की गूंज सुनाई दी। जब तक गांव के लोग कुछ समझ पाते हेलीकॉप्टर जमीन पर उतर गया। जैसे ही हेलीकॉप्टर का दरवाजा खुला ग्रामीणों के साथ-साथ पूजा के घर वाले भी हैरान रह गए। हेलीकॉप्टर से पूजा के दुहले को उतरता देख ग्रामीण मैदान में पहुच गए और फिर शुरू हुआ रस्मो का सिलसिला। 

पूजा की खुशी का उस समय कोई ठिकाना नहीं रह जब अनूप हेलीकॉप्टर से बारात लेकर गांव भोड़ाकला पहुंचा और अपनी जीवनसंगिनी पूजा को हेलीकॉप्टर में बिठाकर वापिस भिवानी ले गया। ग्रामीणों की माने तो पूरे गांव में खुशी का माहौल है। पूरे गांव में बड़े सम्मान की बात है कि दूल्हा हेलीकॉप्टर लेकर पहली बार गांव भोड़ाकला में बारात लेकर पहुंचा है। भोड़ाकला पहुंचने पर दूल्हे का जोरदार स्वागत किया गया हेलीकॉप्टर से पहुंचे दूल्हे को देखने के लिए आसपास के गांवों के हजारों लोग जमा हो गए।

खुशी के इस माहौल में गांव भोड़ाकला का नाम एक बार फिर तेजी से रोशन हो गया है। जैसे ही हेलीकॉप्टर गाँव भोड़ाकला पहुंचा तो ग्राम पंचायत और मौजूदा लोगों ने दूल्हे का सम्मान किया ढोल नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ दूल्हे अनूप को पंडाल तक ले जाया गया।