हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राहुल गाँधी पर कसा तंज टवीट कर राहुल गाँधी को बताया पप्पू
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राहुल गाँधी पर तंज कसा, अनिल विज ने टवीट करके राहुल गाँधी को पप्पू बताया।
|| Ambala || Aditya Kumar || हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राहुल गाँधी किया घमासान , अनिल विज ने टवीट करके राहुल गाँधी को पप्पू बता डाला। विज ने कहा कांग्रेस सिद्ध करना चाहती है कि राहुल गाँधी अब बच्चे नहीं रहे है। इसके साथ ही विज ने कहा कि कांग्रेस पहले अपनी पार्टी को जोड़ ले उसके बाद भारत जोड़े।
राहुल गांधी को काली सफेद दाढ़ी लगाकर आधी कमीज में शीतलहर में सड़कों पर दौड़ाकर कांग्रेस यह सिद्ध करने की कोशिश कर रही है कि राहुल गांधी अब बच्चा नहीं रहा , राहुल गांधी अब बड़ा हो गया है, लेकिन मेकअप बदल कर रामलीला में कलाकार बदले जा सकते है , वास्तविक जिंदगी में नहीं , वास्तविक जिंदगी में जितना मर्जी पाउडर लगा लो पप्पू पप्पू ही रहता है।