एमएसपी गारंटी कानून
एमएसपी गारंटी कानून, स्वामीनाथन रिपोर्ट पूर्ण लागू की जाए और कर्जमुक्ति जैसी कई मांगों को लेकर किसान अंबाला के पास लगते शंभू टोल प्लाजा पर पिछले लगभग 17दिन से डटे हुए है, और किसानों ने पक्का मोर्चा लगाना शुरू कर दिया है। किसानों ने अपनी ट्रॉलियों को रोड होम ने तब्दील कर दिया हैं जिसमे हर प्रकार की सुविधा है वही खाने के लिए जगह जगह लंगर भी लगाए जा रहे है।
एमएसपी गारंटी कानून, स्वामीनाथन रिपोर्ट पूर्ण लागू की जाए और कर्जमुक्ति जैसी कई मांगों को लेकर किसान अंबाला के पास लगते शंभू टोल प्लाजा पर पिछले लगभग 17दिन से डटे हुए है, और किसानों ने पक्का मोर्चा लगाना शुरू कर दिया है। किसानों ने अपनी ट्रॉलियों को रोड होम ने तब्दील कर दिया हैं और उसमे जरूरत की सभी चीजे लगा दी है ट्रॉलियों में एसीसी, चार्जिंग स्लॉट , मशीन , किचन सब सेटअप कर लिया गया है इस बारे में जब किसान महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने बताया की उन्हें ट्रॉलियों में रहने का शौंक नही है लेकिन जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वे लोग बॉर्डर पर हो डटे रहेंगे। धरने के दौरानकहीं साथियों की मौत के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसका उन्हे बहुत दुख है। महिलाओं का कहना है की आने वाले इलेक्शन में किसी को भी वोट के लिए गांव में नही आने दिया जाएगा और अगर उन्हें एमएसपी न मिली तो वे लोग फसल उगानी छोड़ देगे।