कंझावाला कांड में नया खुलासा , स्कूटी पर एक नहीं बल्कि 2 युवती थी
दिल्ली के कंझावला कांड हुआ एक और नया खुलासा , कंझावला इलाके कार चालक जिसने अंजलि को टक्कर मारने के बाद उसे 12 किलोमीटर तक घसीटा था । जॉच में सामने आया है की स्कूटी पर एक नही बल्कि 2 लड़किया ।
||Delhi ||Neha Rajput || दिल्ली के कंझावला कांड हुआ एक और नया खुलासा , कंझावला इलाके कार चालक जिसने अंजलि को टक्कर मारने के बाद उसे 12 किलोमीटर तक घसीटा था । जॉच में सामने आया है की स्कूटी पर एक नही बल्कि 2 लड़किया । उसी समय कार सवार ने दोनों को टक्कर मार दी थी ।
कार की टक्कर लगने से दूसरी लड़की डर के भाग गई . लड़की को हल्की चोटें आई और वह बहुत डरी हुई थी । जबकि अंजली कार के एक्सेल में ही फसी रह गई थी । कार चला रहा युवक उसी दिशा में आगे बढ़ता चला गया। बाद में लोगों ने चलती कार मे लाश को घिसटते हुए देखा । सारा सच सामने आने के बाद सामने आया है कि अंजलि की जान जाने से वे अकेले नहीं थी ।
ये मामला दिल्ली में नही ,बल्कि देश भर में चर्चा में है , इस रेप मामले में कल शाम दिल्ली पुलिस की स्पेशल सीपी शालिनी सिंह ने भी बयान दिया था। लेकिन उन्होंने अभी तक एक नही बल्कि कई खुलासे किए । लेकिन पुलिस ने बताया की सिर्फ अंजलि को ही कई किलोमीटर तक घसीटा गया। जबकी दुसरी लड़की कार से टक्कर के दौरान निचे गिरी और घटना स्थल से भयभीत होकर भाग खड़ी हुई | वही दोषीयों ने अपने बयान में कहा कि उन्हें पता ही नही चला की अंजली गाड़ी के साथ ही घिसटती हुई जा रही थी |
इस विषय पर जांच कर रही टीम ने कई खुलासे किए और कहा दुसरी लड़की के आगे आने से आगे की जांच में बहुत मदद मिलागी और हम जल्द से जल्द दोषीयों तक पहुचेंगे इसके पिछे के वजह का पता लगाऐंगे की कार से घसीटे जाने की घटना में क्या दोषी सही में दोषी है या इसके पीछे कोई और कारण भी हैं |