दिल्ली में बनेगे अब नए मंत्री
शराब नीति मामले में गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया,केजरीवाल ने दोनों मंत्रियो के इस्तीफे को मंजूर कर लिया,
||Delhi||Rajnipal|| दिल्ली में चल रहे शराब नीति मामले में गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया और मनी लोडिंग के आरोप में 9 महीनो से गिरफ्तार हुए सतेंद्र जैन, जिन्होंने कल यानि मंगलवार को अपने -अपने पद से इस्तीफा दे दिया है तो वही केजरीवाल ने दोनों मंत्रियो के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने केबिनेट में मंत्री बनाने के लिए सौरभ भरद्वाज और आतिशी का नाम राज्यपाल को भेज दिए है, बता दे की सिसोदिया के पास 18 विभाग थे जिनमे से कुछ विभागों को गहलोत और आंनद को दे दिए गए है। अधिकारी का कहना है में नए मंत्री बमंत्रिमंडलनने तक गहलोत और आंनद को इन पदों का प्रभार दिया गया है ताकि विभागों में कोई परेशनिया नहीं आ पाए।
सौरभ भरद्वाज और आतिशी आम आदमी पार्टी में काफी समय से शामिल है आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक है जो दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सलाहकार रह चुकी है और दिल्ली के स्कूलों के कार्यो में भी सलाह दे चुकी है।
वही सौरभ भरद्वाज दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश निर्वाचन विभाग में प्रतिनिधित्व करते है और आप के मुख्य प्रवक्ता भी है, दोनों नेता आम आदमी पार्टी में ईमानदारी से कार्यो की कर रहे है। अब दिल्ली सरकार ने मनीष सिसोदिया इस्तीफे के बाद केबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भरद्वाज को बनाने का मन बना लिया है देखा जाता है राज्य्पाल कब तक दोनों नेताओ को मंत्री बनाने की घोषणा कर देंगे।