सोहना के लाखुवास में ज्ञानेंद्र उर्फ भोला की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या मामले में एक गिरफ्तार

सोहना के लाखुवास में ज्ञानेंद्र उर्फ भोला की लाठी डंडों और हथोड़े से पीट पीट कर हत्या मामले क्राइम ब्रांच ने वारदात के मास्टरमाइंड अजय उर्फ अज्जू को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़ा से एक देसी तमंचा बरामद किया है।

||Delhi||Nancy Kaushik||सोहना के लाखुवास में ज्ञानेंद्र उर्फ भोला की लाठी डंडों और हथोड़े से पीट पीट कर हत्या मामले क्राइम ब्रांच ने वारदात के मास्टरमाइंड अजय उर्फ अज्जू को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़ा से एक देसी तमंचा बरामद किया है....एसीपी क्राइम की माने पलवल के रहने वाले म्रतक ज्ञानेंद्र उर्फ भोला और उसी के गाँव के रहने वाले भरत के बीच किसी बात को लेकर रंजिश इतनी गहराई के भरत ने अपने दोस्त अजय के साथ मिल ज्ञानेंद्र उर्फ भोला की बेरहमी से हत्या कर लाठी डंडों और हथोड़े से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दरअसल मृतक ज्ञानेंद्र और भरत पलवल के रहने वाले है और किसी वक़्त में खास दोस्त हुआ करते थे...एसीपी क्राइम की माने तो उसी दौरान भरत पर ताबड़तोड़ फ़ायरींग की वारदात हुई जिसमे भरत बाल बाल बच निकला था.... उसके बाद से ज्ञानेंद्र ने भरत से दूरी बनानी शुरू कर दी....बस इसी बात को भरत को शक होने लगा की उसके उप्पर जो फ़ायरींग हुई उसमें ज्ञानेंद्र का हाथ था....भरत ने इसका जिक्र अजय उर्फ अज्जू से किया और अजय उर्फ़ अज्जू ने ज्ञानेंद्र उर्फ़ भोला की हत्या की साजिश रच....बीती 12 अप्रैल को लाखुवास इलाके के नेता जी फार्म हाउस के पास लाठी डंडों हथौड़ों से पीट पीट कर भोला की हत्या कर दी।
वहीं इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों और वायरल वीडियो के आधार पर 16 बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.....जिसमे बाकी हत्यारोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीमें छापेमारी करने में जुटी है।