कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सैंपलिग व वैक्सीनेशन प्रक्रिया होगी तेज |
अब तक दादरी जिले में 8083 लोग कोरोना के शिकार बने हैं। इनमें से 147 की मौत हुई है जबकि 7936 स्वस्थ हुए हैं।
|| Haryana ||Shagun Dhillo|| कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर जहां सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है वहीं स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है और कोरोना से बचाव के लिए सैंपलिंग व वैक्सीनेशन प्रक्रिया तेज करने की तैयारी शुरू कर दी है। दादरी जिला में विभाग द्वारा नया स्टॉक में कोवाक्सिन वैक्सीन की 1500 डोज मंगवाई हैं और उन्हें सभी सेंटरों पर भेजा जाएगा।
बता दें कि अब तक दादरी जिले में 8083 लोग कोरोना के शिकार बने हैं। इनमें से 147 की मौत हुई है जबकि 7936 स्वस्थ हुए हैं। पिछले एक माह से जिला स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन आउट ऑफ स्टॉक थी। दूसरी ओर वैक्सीन लगवाने के लिए लोग भी स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं। अब कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए सरकार ने वैक्सीनेशन और सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है। वहीं, सरकार ने वैक्सीन की कमी को देखते हुए दादरी जिले में वैक्सीन की 1500 डोज भेजी हैं। कोरोना की पहली लहर के मुकाबले स्वास्थ्य विभाग में अब व्यवस्था काफी बेहतर है। नागरिक अस्पताल में अब ऑक्सीजन प्लांट स्थापित है, लेकिन वह अभी चालू स्थिति में नहीं है। हालांकि अभी नागरिक अस्पताल में मरीजों की भीड़ देखने को मिलती है। इसके कारण यहां पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने का डर भी बना हुआ है |
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया की कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर विभाग अलर्ट है। जिले में अभी तक कोरोना के मामले नहीं आए हैं। बताया कि वैक्सीन की खेप पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि अभी कोविशील्ड का स्टॉक खत्म है और सरकार की ओर से फिलहाल कोवाक्सिन ही भेजी गई हैं। इस समय सिविल अस्पताल में करीब 100 नए सैंपलों की जांच चल रही है।