सूरज के तेवर तीखे

सूरज के तेवर तीखे हैं। दिन तो क्या शाम के वक्त भी गर्मी असहनीय होती जा रही है। नौतपा भी शुरू हो गया है, जोकि एक जून तक रहेगा। रादौर में दिन में पारा 45 डिग्री रहा। ऐसे में हीट स्ट्रोक, तापमान का खतरा बढ़ गया है। डॉक्टर भी मान रहे हैं कि बढ़ती गर्मी के साथ शरीर का टेंपरेचर कंट्रोल सिस्टम गड़बड़ा सकता है। डॉक्टर अस्पताल में आने वाले हर मरीज को हीट स्ट्रोक से बचने की खास एहतियात बरतने की सलाह दे रहे है। चिकित्सकों का कहना है कि लापरवाही शरीर पर भारी पड़ सकती है।

दिन ब दिन बढ़ता तापमान हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। रविवार को सुबह से पड़ी गर्मी ने एक दिन पहले बने मौसम के गर्म दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रविवार को सुबह आठ बजे से ही गर्मी का अहसास होने लग गया था। ऐसे में दिन चढ़ते चढ़ते मौसम ने रादौर को लू की चपेट में लिया।  लगातार बढ़ रही गर्मी  खास तौर से बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। डाकटरो की माने तो यह मौसम बीमार करने वाला मौसम है। हमारी टीम ने जब सरकारी अस्पताल का दौरा किया तो गर्मी से प्रभावित मरीजों की संख्या ज्यादा देखने को मिली।  
 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डॉ. विजय परमार ने लोगों को लू में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। डॉ. परमार का कहना है कि जरूरी काम हो तभी धूप में निकले। धूप में जाने से पहले पानी पिया जाए। उन्होंने कहा की बच्चों को गर्मी में घर में ही रखा जाए तो अच्छा है। बच्चों व बुजुर्गों को गर्मी लगने का डर ज्यादा रहता है।  
कुलदीप सैनी
संवाददाता,रादौर