नायब सैनी के सीएम बनने पर सैनी युवा जागृति मंच ने बांटी मिठाई
कुरुक्षेत्र से सांसद एवं हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। इस खुशी में सैनी समाज की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ भी कराया गया। नायब सिंह सैनी के सीएम बनने की घोषणा होते ही साइबर सिटी की जैकबपुरा स्थित सैनी धर्मशाला में सैनी युवा जागृति मंच की ओर से मिठाई बांटकर खुशी मनाने का निर्णय लिया गया।
कुरुक्षेत्र से सांसद एवं हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। इस खुशी में सैनी समाज की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ भी कराया गया। नायब सिंह सैनी के सीएम बनने की घोषणा होते ही साइबर सिटी की जैकबपुरा स्थित सैनी धर्मशाला में सैनी युवा जागृति मंच की ओर से मिठाई बांटकर खुशी मनाने का निर्णय लिया गया। संस्था और समाज के मौजिज लोगों की सलाह पर तुरंत समाज के लोगों को धर्मशाला में खुशी मनाने का संदेश दिया गया। संस्था के सदस्य गगन दीप सैनी की माने तो भारतीय जनता पार्टी ने नायाब सैनी पर जो आस्था जताई है वह सैनी समाज के लिए ही नहीं, बल्कि ओबीसी समुदाय के लिए भी खुशी की बात है। हरियाणा में यह बड़ा बदलाव करके भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा संदेश भी दिया है। सैनी समाज की ओर से भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के साथ-साथ हरियाणा के उन विधायकों का भी आभार जताया है, जिन्होंने विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी के नाम पर सहमति जताई।