नगर निगम जगाधरी कार्यालय में सीएम फ्लाइंग ने मारी रेड ||
प्रॉपर्टी आईडी के लिए टीम खंगाल रही है रिकॉर्ड। वही टीम के सामने शिकायत कर्ताओं ने भी अपनी परेशानियां रखी और बताया कि कैसे उन्हें बार-बार इसके लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। सीएम फ्लाइंग की टीम ने प्रॉपर्टी आईडी का रिकॉर्ड खंगाला तो वही नगर निगम के 25 कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले। वही बिना अनुमति के काटी गई 4 कालोनियों को भी नोटिस देने की बात कही।
|| Yamunnagar|| Neha Rajput || यमुनानगर के जगाधरी निगम में बडा घोटाले की सूचना पाकर आज सीएम फलाइंग ने छापा मारा और उन लोगो से बातचीत की जो प्रॉपर्टी आईडी सही करवाने को लेकर लंबे समय से निगम के चक्कर काट रहे थे आरोप था कि एक ही प्लाट को कई जगह आधा लिगल और आधा इललिगल बताया गया जिसको लेकर लोग निगम के चक्कर तो काट ही रहे थे और उन्हे काम करवाने के लिए अपनी जेबो को भी डीला करना पडता था और ऐसी शिकायते लंबे समय से सीएम फलाइग तक पहुंच रही थी और आज जब रिकॉड सामने आया तो उसमें भी इस प्रकार की कई खामिया सामने आई है। दराअस्ल अधिकारियों की मिलीभगत से ही ऐसे काम को अंजाम दिया जा रहा था सीएम फलाइंग ने जब रेड को तो निगम से 25 के करीब कर्मचारी भी गायब थे ऐसे में सीएम फलाइंग ने कई रिकार्ड भी अपने कब्जे में ले लिया |
निगम की फाइलो को लेकर बडा घपला सामने आया जिसको लेकर सीएम फलाइंग कई घंटे से कार्रावाई में जुटी हुई है हालाकि जगाधरी इलाके मे इन दिनों कई अवैध कालोनिया भी निगम के अधिकारियो की मिलीभगत से काटी गई थी। जो संज्ञान में आते ही अब उन पर जल्द ही कार्रावाई करने कीब ात कही जा रही है बता दे कि जगाधरी की चार कालोनियों ऐसी है जिन पर राजनेतिक लोगो का हाथ था उन पर जल्द ही पीला पंजा चलने की बात कही गई है हालाकि डिम्पल सिनेमा को पास बिना अनुमति के ही जो कालोनी काटी गई उस पर बने मकान को भी गिराने के लिए उन्हे नोटिस दिया गया है जबकि बूडिया रोड पर बनी कालोनी को नोटिस देने के बाद उस पर भी कार्रावाई की बात कही गई है
कुछ समय पहले शहर में याशी कंपनी द्वारा प्रॉपर्टी आईडी को लेकर एक सर्वे किया गया था। जिस सर्वे के बाद शहर में हर कोई इससे परेशान है क्योंकि किसी की रेजिडेंशियल एरिया को कमर्शियल एरिया बताया गया है तो अप्रूव्ड एरिया को अनअप्रूव्ड एरिया बताया गया है तो वही किसी की दुकान को प्लॉट बना दिया गया तो किसी के प्लॉट को दुकान बना दिया गया । वही जो कॉलोनी या 50 साल से अधिक समय से बनी हुई हैं उनके डेवलपमेंट चार्ज वसूले जा रहे हैं।इस सर्वे के अंदर बहुत सारी खामियां हैं हालांकि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी इन खामियों को दूर करने में लगे हुए हैं ।लेकिन फिर भी हर कोई निगम के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुका है इन्हीं शिकायतों के बाद आज सीएम फ्लाइंग की टीम नगर निगम जगाधरी में छापेमारी कर सारा रिकॉर्ड खंगाल रही है। आज की इस करवाई के दौरान निगम में हड़कम मचा रहा । अब देखना होगा कि सीएम फ्लाइंग की रेड में क्या कुछ निकल कर आता है क्या अब आम जनता की परेशानी कुछ कम होगी। ।