No Parking में खड़ा किया वाहन तो पुलिस काटेगी चालान
गुरुग्राम नो पार्किंग में खड़ा किया वाहन तो पुलिस काटेगी चालान| साइबर सिटी में ट्रेफिक पुलिस ने छेड़ा अभियान नो पार्किग में खड़े वाहन को जब्त कर पहुचा रही पार्किंग में रोजाना 10 से 15 वाहनों के पुलिस कर रही चालान || नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना आपके लिए मुसीबत बन सकता है। गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े हुए वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया||
|| Gurugram|| Kartik Bhardwaj ||गुरुग्राम-नो पार्किंग में खड़ा किया वाहन तो पुलिस काटेगी चालान| साइबर सिटी में ट्रेफिक पुलिस ने छेड़ा अभियान
नो पार्किग में खड़े वाहन को जब्त कर पहुचा रही पार्किंग में रोजाना 10 से 15 वाहनों के पुलिस कर रही चालान || नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना आपके लिए मुसीबत बन सकता है। गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े हुए वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया |
पुलिस अब नो पार्किंग में खड़े वाहनों को जब्त करेगी | अवैध पार्किंग में पहुचा रही है और काट रही है चालान। साइबर सिटी के सबसे व्यस्त सदर बाजार में खरीददारी के लिए आने वाले वाहन चालकों के लिए पार्किंग की समस्या ही नहीं पढ़ैल चलने जंजाल वन जाती है। नो पार्किंग में वाहन खड़ा किया नही की पुलिस जब्त कर काट रही है चालान। पुलिस की माने तो सदर बाजार के पास पार्किंग की पूरी व्यवस्था की गई है| लेकिन वाहन चालक अपनी सहूलियत देखता है और अपने वाहन को सड़क के किनारे ही खड़ा कर देता है | जिससे ट्रेफिक जाम की समस्या पैदा हो जाती है। ऐसे में ट्रेफिक को स्मूथ रखने के लिए नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान करने का अभियान जारी है |
साइबर सिटी के गुरुदवारा रोड का सड़क किनारे खड़े यह वाहन उन लोगो के है| जो सदर बाजार में खरीददारी करने पहुचे है। सड़क किनारे वाहन खड़े होने से सड़क पर जाम के हालात पैदा हो रहे है। सड़क पर जाम लगने से ट्रेफिक व्यवस्था भी चरमराने लगी है। ऐसे में गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े वाहनों को जब्त करना भी शरू कर दिया | रोड पर पार्किंग की समाए चालान करने का अभियान जारी है| जिससे ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके। नो पार्किंग में खड़े वाहनों से आम जन को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए ट्रेफिक पुलिस दुवारा छेड़ा गया अभियान साइबर सिटी की ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू करने में कितना कारगर होगा। यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल तो पार्किंग व्यवस्था न होने से लोग परेशान है और ट्रेफिक पुलिस ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए नो पार्किंग में खड़े वाहनों को उठाने में व्यस्त है।