गुरुग्राम के सेक्टर 67 में नक़ाबपोश बदमाशो ने 25 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों के तोड़ें शीशे

साइबर सिटी में अपराधियों को खाखी का कोई ख़ौफ़ नही रहा तभी तो सेक्टर-67 में बनी पिरामिड अफोर्डेबल सोसायटी में नकाब पोश बदमाशो ने एक दो नही बल्कि 25 आए जायदा कारो के शीशे तोड़ डाले और फरार हो गए।

||Delhi||Nancy Kaushik||साइबर सिटी में अपराधियों को खाखी का कोई ख़ौफ़ नही रहा तभी तो सेक्टर-67 में बनी पिरामिड अफोर्डेबल सोसायटी में नकाब पोश बदमाशो ने एक दो नही बल्कि 25 आए जायदा कारो के शीशे तोड़ डाले और फरार हो गए। वारदात से सोसायटी में रहने वाले लोगो मे रोष व्याप्त हो गया है। सोसायटी में कारो के शीशे तोड़े जाने की जानकारी मिलते ही थाना सेक्टर-65 पुलिस मौके पर पहुच गई और जांच में जुट गई है। सोसायटी निवासी शितिज की माने तो रात लगभग एक बज कर 50 मिंट पर वह अपने पेट को घुमाने के लिए आया था। उस दौरान देखा कि दो लोग कारो पर ईट पत्थरो से हमला कर रहे है। सोसायटी में खड़ी 25 कारो के शीशे उन्होंने तोड़ डाले। जब शोर मचाया तो हमलावर वहां से भाग खडे हुए। इसी बीच सुरक्षा गार्डों को जब सूचना दी तो वह भी भाग गए। 
 
सोसायटी निवासी पवन की माने तो बिल्डर ने सोसायटी तो बना दी ,लेकिन अभी हैंडओवर नही की है,जिसके चलते यह अभी कोई आरडब्ल्यूए भी नहीं है। वही बिल्डर ने जो सिक्योरिटी मुहैया करवाई है वह किसी काम की नहीं है। रात में जो सुरक्षा कर्मी ड्यूटी पर थे उन्हें सुबह जल्दी भगा दिया गया है,जिससे कोई सवाल न कर सके। जब रात में गाड़ियों के शीशे टूट सकते है तो कोई भी बड़ी वारदात भी हो सकती है। जिनके कंधों पर सोसायटी की सुरक्षा की जिम्मेवारी है वह किसी काम के नही है। ऐसे में वह लोग जाए तो जाए कहा।
वही सोसायटी में सुरक्षा की जिम्मेवारी सम्भाल रही एजेंसी के अधिकारियो ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। पिरामिड सोसायटी में कार के शीशे तोड़े जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई और जांच में जुट गई है।