मोनू कासन को गुरुग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार

साइबर सिटी गुरुग्राम की क्राइम यूनिट मानेसर ने एक ऐसे अंतर राज्य बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिस पर तीन दर्जन के करीब मामले दर्ज है।

||Delhi||Nancy Kaushik||साइबर सिटी गुरुग्राम की क्राइम यूनिट मानेसर ने एक ऐसे अंतर राज्य बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिस पर तीन दर्जन के करीब मामले दर्ज है। जी हां तस्वीर में दिख रहा यह शख्स मोनू कासन है जिस पर हत्या, हत्या के प्रयास ,लूट, डकैती, छीना झपटी ,चोरी आदि जैसे लगभग 3 दर्जन मुकदमे दर्ज है। इससे पहले कई मुकदमों में मोनू कासन पुलिस के हत्थे भी चढ़ चुका है परंतु जमानत के बाद यह फिर से अपनी वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देता है ।
बीती 15 अप्रैल को भी इसने गुरुग्राम में अपने दो साथी अजीत और अमित के साथ मिलकर एक वारदात को अंजाम दिया। उस दिन उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पचगांव चौक से एक कैब ड्राइवर को पकड़ा और कहा हमें बिलासपुर चौक पर जाना है जिसके बाद यह तीनों कैब ड्राइवर की गाड़ी में बैठ गए और रास्ते में गाड़ी रोक कर उसकी गाड़ी छीन ली और लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं यह आरोपी अभी भी थमे नहीं थे कि इन्होंने एक ढाबे में झगड़ा किया और जो गाड़ी इन्होंने इस कैब ड्राइवर से छीनी थी उसी गाड़ी को इन बदमाशों ने उस ढाबे में घुसा दी और वहां खड़े लोगों पर चढ़ा दी।गनीमत रही की किसी को जानमाल की हानि नहीं हुई।  दोनों ही मामलों में गुरुग्राम पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से छीनी गई गाड़ी बरामद कर ली है।चूंकि कही न कही मोनू कासन की गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है तो अब इसे रिमांड पर ले कर पूछताछ की जाएगी कि उसने और कितनी वारदातों को कहां कहां अंजाम दे रखा है।