गुरूग्राम: बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक से ब्लास्ट

साइबर सिटी गुरुग्राम का सरस्वती एन्क्लेव इलाका उस वक्त धमाके से दहल उठा जब गली में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक से ब्लास्ट हो गया | दरअसल सरस्वती एन्क्लेव में बुधवार शाम साढ़े 5 बजे घर के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा | धमाके की आवाज सुनकर कॉलोनीवासी अपने घरों से बाहर निकले तो देखा ट्रांसफार्मर में आग लगी हुई है| सुलगते ट्रांसफार्मर की चपेट में एक घर भी आ गया लेकिन गनीमत ये रही कि आग घर के अंदर तक नही पहुंची |

||Delhi||Nancy Kaushik||साइबर सिटी गुरुग्राम का सरस्वती एन्क्लेव इलाका उस वक्त धमाके से दहल उठा जब गली में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक से ब्लास्ट हो गया | दरअसल सरस्वती एन्क्लेव में बुधवार शाम साढ़े 5 बजे घर के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा | धमाके की आवाज सुनकर कॉलोनीवासी अपने घरों से बाहर निकले तो देखा ट्रांसफार्मर में आग लगी हुई है| सुलगते ट्रांसफार्मर की चपेट में एक घर भी आ गया लेकिन गनीमत ये रही कि आग घर के अंदर तक नही पहुंची और गली में रहने वाले लोगों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी साथ ही साथ दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दे दी | 

इस ब्लास्ट की वजह से घर की खिड़कियों के कांच टूट गए तो वहीं दूसरी तरफ घर में रखे बिजली के सभी उपकरण शॉट सर्किट होने की वजह से खराब हो गए जिस वजह से लाखों रुपए का नुकसान हो गया | घर में रहने वाले परिवार की मानें तो इससे पहले भी इस तरह हादसा हो चुका है और इसकी शिकायत बिजली विभाग को कई बार दी गई है लेकिन समस्या का समाधान करना तो दूर बल्कि पीड़ित परिवार से ही नई वायर खरीदकर लाने की बेतुकी सलाह बिजली विभाग वाले देकर चले गए | 

सरस्वती एन्क्लेव में रहने वाले लोगों की मानें तो गली में बच्चे खेलते रहते है और घरों के बाहर लोगों की गाड़िया भी खड़ी रहती है गनीमत ये रही कि इस ब्लास्ट की चपेट में कोई बच्चा नहीं आया वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था | स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि आए दिन गलियों में लगे इन ट्रांसफार्मर्स में ब्लास्ट होते रहते है | डेढ़ महीने पहले ऐसे ही ब्लास्ट की वजह से कॉलोनी में रहने वाली एक महिला की जान चली गई थी | ट्रांसफार्मर में होने ब्लास्ट और स्पार्किंग की शिकायत कई बार बिजली विभाग को दी गई है लेकिन बिजली विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ता | अब लोगों की माँग है कि ये जानलेवा ट्रांसफार्मर इन गलियों से हटने चाहिए इसके बदले में कॉलोनी के बाहर 200 केवी के ट्रांसफार्मर लगाने चाहिए ताकि ऐसे जानलेवा ट्रांसफार्मर्स से निजात मिल सके |